सीएम का 21 जून को खरगोन दौरा, सड़क निर्माण के टेंडर हुए जारी जल्द ही निर्माण शुरू करने की सांसद ने दी हिदायत
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में हुई बैठक
खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में गुरुवार को सांसद गजेंद्र पटेल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम चौहान का जिले में 21 जून को प्रवास प्रस्तावित है। इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक पहलुओं पर तैयारियाँ प्रभावी रूप से की जाएगी। सांसद पटेल ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री विजय पंवार से मुख्यमंत्री चौहान द्वारा बिस्टान के कार्यक्रम में सड़क निर्माण की गई घोषणाओं की जानकारी ली। पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में की गई घोषणाओं की स्वीकृति उपरांत टेंडर लग गए हैं। कई सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जा रहा है। इसमें सिरवेल क्षेत्र की सड़कों का कार्य भी शामिल है। इसके अलावा बैठक में नवगृह मंदिर कॉरिडोर व सिरवेल महादेव के जीर्णाेद्धार कार्य की भी जानकारी प्राप्त की गई। ये दोनों कार्य डीएमएफ राशि के अंतर्गत निर्माण किए जाएँगे। सिरवेल महादेव के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके लिए डीपीआर के लिए एजेंसी नियुक्त होना है।
64 वनग्राम को राजस्व ग्राम बनाने के प्रस्ताव भेजेंगे
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बैठक के दौरान कहा कि जिले की 64 वनग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित कराने के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर ली गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, राजेन्द्र राठौड़, कल्याण अग्रवाल, एनवीडीए के अधिकारियों के अलावा पीडब्ल्यूडी, पीएचई, महिला बाल विकास विभाग, पीआईयू, जल निगम के व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय 9वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 को कृषि मंडी में
खरगोन। 21 जून को 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग प्रदर्शन का आयोजन कृषि उपज मंडी में होगा। योग दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 19 जून तक स्कूलों के अवकाश होने के कारण प्रशिक्षण की कमी को पूर्ण करने के लिए शहर और अन्य नगरों में अभी से स्थानीय उद्यानों में सुबह के वक्त योगाभ्यास प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। योग दिवस पर कक्षा 7 वीं से कक्षा 12 वीं और महाविद्यालयीन विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन इस तरह हो कि जिससे योग के प्रति अच्छा संदेश जाएं। किसी प्रकार की कमी न रखी जाए। योग का वास्तविक समय 7 बजे से दूरदर्शन और रेडियो के माध्यम से प्राप्त अनुदेशों अनुसार योग की क्रियाओं का संचालन होगा।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए माता के दरबार, महेश्वर किला और बाजीराव पेशवा समाधि स्थल में भी होगा योगा
शासकीय और अशासकीय संस्थाओं के अलावा पर्यटन विभाग ने पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए जिले के पर्यटन स्थलों पर भी योगा के आयोजन करने के निर्देश दिए है। जिले में स्कूलों और शासकीय संस्थाओं के अलावा पर्यटन स्थल महेश्वर किला परिसर, ऊन महालक्ष्मी माता मंदिर और रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा समाधि स्थल पर भी योगा के आयोजन होंगे। कृषि उपज मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेदारी नगर पालिका, शिक्षा विभाग, उद्यानिकी, जनजाति कार्य विभाग व आयुष तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, एसडीएम ओएन सिंह, एसडीओपी राकेश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र वडनेरकर, जनजाति सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, सीएमएचओ ड़ॉ. डीएस चौहान, नपा सीएमओ निंगवाल, जिला खेल अधिकारी श्रीमती पवि दुबे, आयुष अधिकारी ड़ॉ. वासुदेव आसलकर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment