20सितम्बर को त्रिशूल दीक्षा में पधारेंगे बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री
देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु त्रिशूल दीक्षा अतिशय जोशी
खरगोन। धर्म की जय करना है तो अधर्म का नाश करना होगा ।भारत माता के विरुद्ध काम करना अधर्म है, इस देश में गो हत्या करना अधर्म है, लव जिहाद करना अधर्म है, धर्मांतरण करना अधर्म है, मंदिरों का विडंबना करना अधर्म है, संतों का अपमान करना अधर्म है। ऐसे अधर्म के खिलाफ यदि कोई खड़ा होता है तो वह बजरंग दल है। इस बजरंग दल को शक्तिशाली करना है, ताकतवर बनाना है ताकि सभी अधर्म पर विजय प्राप्त करके धर्म की जय की जा सके उक्त उदगार विहिप विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी ने 18 जून रविवार सायंकाल श्रीराम बस्ती के पहाड़ सिंह पूरे में आयोजित त्रिशूल दीक्षा समारोह में व्यक्त किए।
विहिप जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में श्री नवग्रह की नगरी खरगोन की 14 बस्तियों में पृथक पृथक त्रिशूल दीक्षा समारोह आयोजित किए जा रहे है इसी तारतम्य में सौभाग्य से 20 सितंबर को परम पूज्य पंडित धीरेंद्रजी शास्त्री बागेश्वर धाम के पावन सानिध्य में खरगोन नगर में भव्य त्रिशूल दीक्षा समारोह सम्पन्न होगा।
ऐसे दी जाती है त्रिशूल दीक्षा
दीक्षा लेने वालों बजरंगीयो को सामूहिक शपथ दिलाई जाती है, साथ ही बजरंग दल के संस्कार के बारे में विस्तार से बताया जाता है। त्रिशूल दीक्षा के दौरान अपने नाम के साथ उच्चारण कराया जाता है कि मैं संकल्प लेता हूं, हिंदू धर्म की रक्षा के लिए, त्रिशूल यह धर्मशस्त्र धारण कर रहा हूं। मैं इसका कहीं भी कभी भी दुरुपयोग नहीं करूंगा। देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु, धर्मांतरण, गोवंश हत्या, लव जिहाद आदि अधर्म कृत रोकने के लिए कटिबद्ध रहूंगा। हिंदू जाति, जात पात, पंथ, प्रांत, भाषा इन सब से उठकर मैं सच्चा हिंदू हूं, इसका मुझे सदा गर्व है। भगवान के लिए, देवताओं के लिए, धर्म के लिए, अपने देश के लिए, राष्ट्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर श्रद्धा, निष्ठा और दृढ़ता के साथ सद्भाव से सदैव समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प लेता हूं।
श्री राम बस्ती के स्थानीय श्री राम मंदिर धर्मशाला कलश चौक पहाड़सिंह पूरे में 18 जून रविवार को गौधली बेला में संपन्न त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में जिसमे विहिप संगठन मंत्री ने त्रिशूल दीक्षा लेने वाले बजरंगियों को राष्ट्र धर्म, धर्मांतरण, मठ, मंदिर की रक्षा का संकल्प दिलवाया
त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर द्वारा किया गया इस अवसर पर विभाग मंत्री मनोज जी वर्मा, जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर, समाज सेवी त्रिलोक जी डंडीर एवम नगर सयोजक रोहित जी भावसार, आकाश जी डंडीर तथा अनेको बजरंगी उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment