आदर्श आवासीय उमावि खरगोन में प्रवेश के लिए 20 जून तक होंगे आवेदन

खरगोन। शासकीय आदर्श आवासीय उमावि खरगोन में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में रिक्त सीटों में प्रेवश के लिए केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक 20 जून तक आवेदन कर सकते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में कक्षा 7वी में 03, 8वी में 02, 9वी में 01, 10वीं में 02 तथा 11वी जीवविज्ञान एवं गणित में 18, 12वी जीवविज्ञान एवं गणित में 17, रिक्त सीटों पर प्रवेश लेने के लिए केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक ही आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को कक्षा 10वी एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पिछली कक्षा सीबीएसई से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं प्रवेश के लिए पिछली कक्षा 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है। इच्छुक छात्र एवं उनके अभिभावक आवेदन पत्र विद्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर अंतिम तिथि से पहले जमा कर सकते हैं।

108 उद्योगों ने युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिये कराया पंजीयन

आज से पोर्टल के माध्यम से युवा भी करा सकेंगे पंजीयन

खरगोन। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना में कल गुरुवार से 18 से 29 वर्ष के कक्षा 12 वी व आईटीआई या उच्च शिक्षा के युवाओं के लिए पोर्टल पर पंजीयन प्रारम्भ होंगे। जबकि खरगोन जिले में स्थापित उद्योगों, संस्थाओं और प्रतिष्ठानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री एआर सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय स्तर पर इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान अच्छे स्टाइफण्ड के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। अब तक जिले की 108 उद्योगों, संस्थाओं ने प्रशिक्षण देने के लिए अपना पंजीयन कराया है। इस योजना में 75 प्रतिशत शासन द्वारा और 25 प्रतिशत सम्बन्धित उद्योग द्वारा स्टाइफण्ड दिया जाएगा। शासन स्तर से दिए जाने वाला स्टाइफण्ड 8000 हजार से 10000 हजार रुपये तक का निश्चित रूप से होगा। इस प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 18 से 29 आयु वर्ग के मप्र के युवा और कक्षा 12 वी, आईटीआई व उच्च शिक्षा तक के युवा लाभ ले सकते है। उद्योग विभाग का पोर्टल गुरुवार से प्रारम्भ होगा। इच्छुक युवा विभाग के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Comments