किसानों की व्हाट्सप्प शिकायत पर कलेक्टर का एक्शन 20 किसानों को हुआ 24 लाख रुपये का फायदा


खरगोन। गत दिवस जिस समय कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा सड़क सुरक्षा समिति में दुर्घटनाओं को रोकने की योजना बना रहे थे। उसी समय उनके व्हाटसअप पर एक किसान द्वारा पोस्ट की गई। पोस्ट थी कपास की राशि देने में व्यापारी धोखेबाजी कर रहा है। कलेक्टर वर्मा ने पोस्ट पर किसान से पूरी जानकारी लेकर तुरंत उसी बैठक में एसपी धर्मवीर सिंह से चर्चा करते हुए बड़वाह एसडीएम बीएस कलेश को अपने अंदाज में व्यापारी को बुलाकर रुपये वापस कराने की हिदायत दी। अन्यथा कार्यवाही करने की छूट देते हुए निर्देश दिए। एसडीएम कलेश तुरंत काम में लग गए और तहसीलदार को व्यापारी के पास भेजकर बुलवाया गया। व्यापारी पहले तो ना नुकुर करने लगे लेकिन फिर एसडीएम ने कलेक्टर वर्मा के निर्देश पर अमल करने की ठानी तो व्यापारी के हाथ पैर फूल गए और राशि देने की बात स्वीकार कर ली। 

सनावद में कोटलियाखेड़ी व आली बुजुर्ग के किसानों को चेक से किया भुगतान

कोटलियाखेड़ी के किसान संजय यादव ने कलेक्टर वर्मा के व्हाटसअप पर पोस्ट की और फिर पूरी जानकारी दी गई। एसडीएम जब एक्शन में आये तो दोनों गांवांे के 20 किसानों ने लिखित में आवेदन दे दिया। आवेदन में बताया गया कि धुलवाड़ा के कपास व गेंहू व्यापारी इस्माइल कालू, शाहिल इस्माइल और समीर इस्माइल को करीब एक माह पूर्व कपास और गेहूं की फसल अलग अलग समय पर बेंचा था। व्यापारी द्वारा आधा नकद दिया गया और आधे रुपये 7 दिनों में देने का इकरार किया था। लेकिन अब आनाकानी करने लगा। एसडीएम कलेश ने बताया कि व्यापारी और किसानों को थाने बुलाकर पूरा मामला समझा गया। व्यापारी द्वारा स्वीकार किया गया। कलेक्टर वर्मा की तत्परता से चेक से भुगतान कर दिया गया।


Comments