मंदिर के पुजारी की कुटिया में चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। जिले के थाना बिस्टान पुलिस टीम को बांसखेडी हनुमान मंदीर के पुजारी की कुटिया मे हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 48 घंटे मे किया खुलासा। घटना 7 जून को फरियादी ने बताया बाँसखेडी में हनुमान मन्दिर व भीलट बाबा मंदिर में पूजा पाठ करता हुँ एवं पास में ही रहने के लिये कुटिया बना रखी है जिसमें मै रहता हुँ । 6 जून को मै प्रतिदिन का तरह खाना खाकर अपनी कुटिया में सो गया था कि रात्री करीबन 02.00 बजे मेरे पाले हुये कुत्ते के भौकने की आवाज सुनकर मैं कुटिया में से उठकर बाहर निकला तो मुझे कुछ व्यक्ति कुटिया के सामने दिखाई दिये, मैने उनसे पुछा कौन हो तो वह बिना कुछ बोले मेरे तरफ पत्थर फेंका और मेरे पास आकर मुझे पकड़कर डंडे से मारपीट करने लगे । मैने उनसे हाथ जोड़कर कहा कि तुम्हे जो चाहिये ले जाओ लेकिन मेरे साथ मारपीट मत करो मुझे छोड़ दो तो उनमें से कुछ ने कुटिया के सामान को फैलाना शुरु दिया और उसमें से कुछ सामान अपने साथ ले गये । मारपीट करने वाले सभी लोग मुँह पर कपड़ा बांधे हुए थे । बाद वो लोग मुझे वही छोड़कर वहाँ से भाग गये । मारपीट से मुझे दाहिनी आँख के पास एवं बदन पर चोट लगी । बाद मैंने कुटिया में अपना सामान देखा तो झोले में रखे 22000 रुपये नही थे । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बिस्टान पर अप.क्र.142/2023 धारा 382 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक खऱगोन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी भीकनगाँव को निर्देशित कर थाना बिस्टान पर विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की पतारसी हेतु रवाना किया गया । टीम के द्वारा घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र मे पतारसी करते मुखबिर मामुर किए गए । इसी तारतम्य में 8 जून को मुखबिर द्वारा प्राप्त सुचना पर से संदिग्ध कान्हा पिता जयमाल जाति तडवी भील एवं रेमसिंह पिता लक्ष्मण जाति तडवी भील को हिरासत में लेकर बारीकी से गहन पुछताछ की गई जिन्होने पुछताछ मे अपने साथीयो के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया । आरोपीयो को 48 घंटे के अंद पतारसी हेतु पुरी टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपये का रिवार्ड प्रेषित किया गया । घटना मे शामिल अन्य फरार 02 आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है ।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम -
1. कान्हा पिता जयमाल जाति तडवी भील उम्र 35 वर्ष निवासी मोंगा फाल्या ग्राम देजला थाना भगवानपुरा
2. रेमसिंह पिता लक्ष्मण जाति तडवी भील उम्र 45 वर्ष निवासी मोंगा फाल्या ग्राम देजला थाना भगवानपुरा
पुलिस टीम -
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव संजु चौहान के नेतृत्व मे निरी. सुनिता मुजाल्दा, उनि पप्पु मोर्य, कावा उनि. अरूणपाल सिंह कुशवाह, कावा सउनि. राजेश दिनकर, कावा सउनि संतोष चौधरी, कावा सउनि. प्रतापसिंह सोलंकी, कावा प्रआर. 222 मुकेश यादव, प्रआर. 663 मुकेश पटेल, कावा.मप्रआर. 770 मनीषा सोलंकी, आर. 304 राहुल आटपाडकर, आर. 748 अशोक पाटीदार, आर, 822 भारत सोलंकी, आर. 312 बलराम मुजाल्दे, आर. 349 दीपक सोनी, आर. 1016 सुमित शुक्ला, आर. 983 अमित उपाध्याय, आर. 639 जयपाल बघेल, सैनिक 98 डोगंरसिंह (चालक), आर.275 अभिलाष डोगंरे (पुलिस अधीक्षक कार्यालय खरगोन), आर.93 मुदस्सर, आर.905 राहुल पाली ,आर. 693 सचिन चौधरी, म.आर. 988 रोशनी परिहार, मआर. 1006 ब्रजलता शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है ।
Comments
Post a Comment