14 हजार रुपए के अवैध गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
खरगोन/झिरन्या । जिले के थाना चैनपुर की अवैध गांजा बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 16 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति जिसने सफेद प्रिंटेड शर्ट व काली जींस पहन रखी है तथा जो हाथ मे एक थेली मे अवैध गॉजा लेकर बैचने के लिये बाईखेडा रोड माडल स्कुल के आगे झिरन्या तरफ आने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी संजु चौहान के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थीती छुपाकर देखा तो एक व्यक्ति दाहिने हाथ मे बगल मे सफेद रंग की थैली दबाये हुए पैदल पैदल स्कुल की पीछे के रास्ते आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा तथा उसके कब्जे से तथा निशानदेही से कुल 830 ग्राम गॉजा किमती 14000 रूपये को विधिवत जप्त किया गया ।
आरोपी का नाम-
• रूपसिंग पिता मंगल्या अलावे जाति भीलाला उम्र 38 साल निवासी दरगाह के पास राजपुरा रोड ग्राम झिरन्या
जप्तशुदा मश्रुका का विवरण –
• कुल 830 ग्राम गॉजा कुल किमती 14000 /-रुपये
पुलिस टीम-
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक पुष्पकुरण मुवेल, के मार्गदर्शन मे उनि करनराज सिंह, सउनि रमेश पवार, आर. 649 शशांक चौहान, आर. 606 आसिफ खान, आर. 303 अशोक मीणा , आर. 710 नानसिंग, एवं सायबर सेल खरगोन का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment