13 अगस्त को धुमधाम से निकलेगी ८४ शिव दर्शन यात्रा
नीतिन मालवीय पुनः बने समिति अध्यक्ष
खरगोन। श्रावण मास के दौरान निकलने वाली ८४ शिव दर्शन यात्रा को लेकर रविवार को ८४ शिव दर्शन यात्रा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक ज्योति नगर स्थित श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में नितिन मालवीय को पुनः समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष अधिक मास होने से यात्रा अधिक मास के प्रदोष के शुभ दिन निकाली जाएगी। इसके लिए 13 अगस्त के दिन का चयन किया गया है। ८४ शिव दर्शन यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि 13 अगस्त को यात्रा प्रातः 6 बजे कुंदा नदी तट स्थित श्री बड़घाटेश्वर महादेव से प्रारंभ होगी, जो विभिन्न शिवालयों में दर्शन कर भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां समापन होगा। इसके पश्चात भावसार मोहल्ला में यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। बैठक में यात्रा की व्यापक तैयारियों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की गई। बैठक में समिति सचिव लोकेश गोले, उपाध्यक्ष हरिश पाल व किशोर रघुवंशी, यात्रा प्रभारी दीप जोशी, यात्रा संयोजक दिलीप सोनी, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, सह सचिव राजू भावसार, व्यवस्थापक कैलाश महाजन व महेंद्र मैना, सदस्य राघवेंद्र आचार्य, गोविंद भावसार, मनीष गडकरी, महेंद्र जायसवाल, प्रभात परमार्थी, प्रकाश चौरे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment