अनियंत्रित होकर नहर में दो बेटियों के साथ गिरा बाइक सवार, 1 बेटी लापता पर HDRF की टीम कर रही सर्चिंग

खरगोन। जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के कुंडिया फाटे के पास बड़ी नहर में सोमवार देर रात को एक हादसा हो गया। गावसन निवासी मुकेश पिता काशीराम देवले अपनी पत्नी सूरज बाई और 2 बेटियों रिंकू और किरण के सहित बाइक से पीपलगोन से गांव लौट रहा था। नहर के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और मुकेश 2 बेटियों किरण व रिंकू सहित नहर में जा गिरा, जबकि उसकी पत्नी सूरज बाई सड़क किनारे गिर गई। मुकेश और दो बेटियां नहर में गिरे, गिरने के बाद वह अपनी छोटी बेटी रिंकू को निकाल कर ले आया, लेकिन बड़ी बेटी किरण का कोई पता नहीं चला है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्चिंग शुरु की। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद नहर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक्कठ्ठा हो गई। HDRF की टीमें मंगलवार सुबह से ही सर्चिंग में जुट गई है टीम के सदस्य लगातार नहर में मासूम की तलाश में जुटे हुए हैं। 

Comments