खरगोन में पहली बार 07 प्रकरणों में एक साथ दी अनुकंपा नियुक्ति
सांसद ने दिए नियुक्ति आदेश और शुभकामनाएं
खरगोन। क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने गुरुवार को नवीन कलेक्टर भवन के सभागृह में एक साथ 7 प्रकरणों में अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान किये है। यह पहला अवसर है जिसमें एक पात्र आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। सांसद ने एक साथ 7 आवेदकों को आदेश प्रदान करते हुए चयनितों से पारिवारिक जानकारी लेते हुए राजस्व विभाग में आम नागरिकों की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं भी दी। अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाले आवेदकों को राजस्व विभाग में नियुक्तियां दी गई है। इसमें गोपाल सिंह मंडलोई को भीकनगांव तहसील में सहायक ग्रेड-3 पर, कु. दिशिका आर्य को गोगांवा तहसील में सहायक ग्रेड-3 पर, श्रीमती अंजली पाठक को तहसील खरगोन में सहायक ग्रेड-3 पर, श्रीमती रंजना चौहान को निर्वाचन कार्यालय खरगोन में सहायक ग्रेड-3 पर, विरेन्द्र सिंह चौहान को तहसील झिरन्या में भृत्य पर, हितेन्द्र सिंह सोलंकी को खरगोन ग्रामीण तहसील कार्यालय में भृत्य पर तथा श्रीमती सुलोचना सिसोदिया को बडवाह तहसील में भृत्य पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की है। इस दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, राजेन्द्र राठौड़, कल्याण अग्रवाल उपस्थित रहे।
दो दिवसीय कृषि मेला होगा आयोजित, जैविक खेती के विशेषज्ञ वैज्ञानिक बताएंगे तकनीक
खरगोन। प्रदेश के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल के मुख्य अतिथ्य में शुक्रवार से दो दिनी कृषि विज्ञान मेले का आयोजन स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित होगा। कृषि उपसंचालक एमएल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के लिए आयोजित होने वाले इस आयोजन में खंडवा और इंदौर के कृषि वैज्ञानिक नवीन तकनीकों के साथ-साथ बाजार में फसलों की मांग तथा नवीन किस्मों के सम्बंध में बताएंगे। इसके अलावा किसानों के लिए प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन होगा। जिसके माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। साथ ही पहली बार जैविक प्रदर्शन भी किया जाएगा। खाद बीज व पेस्टिसाइड्स व नवीन कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस आयोजन में इंदौर के जैविक खेती के विशेषज्ञ वैज्ञानिक तांबेकर व खंडवा से कपास फसल के विशेषज्ञ वैज्ञानिक डॉ. परसाई आमंत्रित है। उनके वक्तव्य भी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष सांसद गजेन्द्र पटेल व विशेष अतिथि सांसद ज्ञानेवश्वर पाटील होंगे। आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर व सभी विधायक विशिष्ट अतिथि होंगे।
Comments
Post a Comment