कुंदा नदी किनारे गांजा पीने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार


खरगोन। शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र पर 17 जून को ड्यूटी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कुन्दा नदी किनारे खरगोन में अलग अलग स्थानों पर अवैध मादक पदार्थ गांजा का सेवन कर रहे है जिस पर थाना कोतवाली के थाना, प्रभारी महोदय निरीक्षक बी. एल. मण्डलोई के नेतृत्व में थाने की टीमों का गठन कर दबिश देकर घेराबंदी कर कुन्दा नदी किनारे के विभिन्न स्थानों से पांच व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा का सेवन करते मय चिलम के पकड़ा जिनका नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम 1 ओमप्रकाश पिता लिम्बाराम पाल जाति गडरिया उम्र 31 वर्ष निवासी गडरिया मोहल्ला 2. चैनसिंह सोनी पिता कमलसिंह सोनी उम्र 55 वर्ष निवासी पहाड़सिंहपुरा खरगोन 3. हरिशचन्द्र जोशी पिता श्री राम जोशी जाति ब्राह्मण उम्र 62 वर्ष निवासी चौहान की बाडी खरगोन, 4. शुभम पाल पिता जगदीश पाल जाति गडरिया उम्र 29 वर्ष निवासी गडरिया मोहल्ला खरगोन 5. कुलदीप बरडे पिता भुवानसिंह बरडे जाति भीलाला उम्र 22 वर्ष निवासी गांधी नगर बिस्टान नाका खरगोन को गिरफ्तार किया जाकर उनका मेडिकल परिक्षण कराकर उनका रक्त नमूना गांजा पीने की जांच हेतु लिया गया। उक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना कोतवाली खरगोन पर पृथक पृथक अपराध क्रमांक 350/23, 351/23, 352/23, 353/23,355/23 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यावाही में थाना प्रभारी बी.एल. मण्डलोई, उनि राजेन्द्र अवास्या, उनि अमित पंवार, उनि राजेन्द्र बघेल, उनि अजय दुबे, सउनि आशीष सोमवंशी, सउनि सुरेश चौहान, प्रआर रामलाल तंवर, प्रआर. रामदास सैनानी, प्रआर. सियाराम डावर, आर. आशीष चौहान, आर. पवन पाटीदार आर. मनोज आर. रविन्द्र आर. ज्योतिसिंह व अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।

Comments