छिंदवाड़ा से देशी पिस्टल खरीदने सिगनुर आए, चार आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा की लोकल गैंग मे हो रहे आपसी विवाद मे अपनी धाक जमाने के लिए लेने आए थे पिस्टल  


खरगोन/गोगावां। जिले के थाना गोगांवा के व्दारा अवैध हथियार (पिस्टल) सप्लायर्स के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 11 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, अवैध पिस्टल की सप्लाई होने वाली है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुची तो 02 मोटर सायकल पर 04 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे । चारों संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा गया ।  पकड़ मे आए व्यक्तियो की तलाशी लेते उनके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा 4 देशी पिस्टल कुल किमती 80,000/- रुपये को विधिवत जप्त किया गया । पुलिस टीम द्वारा लाल रंग की YAMAHA R15 मोटर सायकल किमती 2,00000/- रुपये  व काली रंग की ROYAL ENFIELD मोटर सायकल किमती 2,00,000 /- रुपये को भी जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना गोगावां पर अपराध क्र  242/23  धारा 25(ए) आर्म्स एक्ट का  पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया । आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अवैध पिस्टल ग्राम सिगनुर निवासी सिकलीगर से खरीदकर लाना बताया गया जिसमे आरोपियों का पुलिस रिमान्ड लेकर सिकलीगर के बारे मे जानकारी ली जाएगी । 

उक्त आरोपीयान से मे एक आरोपी अनुराग उर्फ हर्ष निवासी गणेश विहार कालोनी छिंदवाड़ा की जानकारी प्राप्त करने पर पाया गया की, उसके विरुध्द जिला छिंदवाडा मे पूर्व से हत्या,बलवा एवं मारपीट की अलग अलग गंभीर धाराओ में अपराध पंजीबध्द है । 



गिरफ्तारशुदा आरोपीयान

1. अनुराग उर्फ हर्ष पिता मनीष तिवारी जाति ब्राह्मण उम्र 21 वर्ष निवासी गणेश विहार कालोनी छिंदवाड़ा 

2. देवेन्द्र उर्फ दिनु पिता महासिंग वर्मा जाति लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी चोकसे कालोनी छिंदवाड़ा

3. अविनाश पिता संदीप बंदेवार जाति नाई उम्र 21 साल निवासी खजरी वीआईपी रोड़ बीटीआई कालोनी छिंदवाड़ा 

4. विरुध्द बालक

जप्तशुदा मश्रुका  का विवरण –

1. 04 देशी पिस्टल कुल किमती  80,000 /- रुपये 

2. 02 मोटर सायकल किमती लगभग 4,00000 /- रुपये

पुलिस टीम-

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के नेतुत्व मे उनि.करणसिंह डाबर, सउनि.अमजद खान, प्रआर.668 दिनेश मण्डलोई ,प्रआर.21 किशोर पाटीदार,आर.296 गोविन्द खन्ना,आर.277 हेमंत सपकाले आर.17 अखीलेश मुकेश,आर.1046 फारुख खान,आर.1009 जितेन्द्र, आर.907 रावेन्द्र, आर. 906 हितेश टटवाडे, आर. 905 राहुल पाली, मआर. 987 डिंपी राय एवं सायबर सेल खरगोन  का विशेष योगदान रहा ।

        

Comments