अवैध गौवंश परिवहन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 07 गाय ,01 भैंस, 02 गाय के बछड़ें किमती 02 लाख रुपये के जप्त
परिवहन मे उपयोग किया गया आयशर वाहन किमती 07 लाख रूपये का जप्त
खरगोन/सनावद। जिले में अवैध गौवंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा जिले के समस्त अनुभिगीय अधिकारी (पुलिस) तथा थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो पर थाना सनावद मे अवैध गौवंश तस्करो के विरूद्व कार्यवाही की गई है । 20 जून को थाना सनावद पर मुखबिर से सूचना मिली की कुछ व्यक्ति एक लाल रंग की आयशर वाहन मे गाय भैंस को क्रुरता पूर्वक भरकर वध हेतु महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर ढकलगांव फाटे पर नाकाबंदी की गई । थोडी देर बाद सनावद की ओर से मुखबिर के बताये नंबर का आयशर वाहन दिखाई दिया जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर रोका गया एवं वाहन की तलाश लेते उसमे 07 गाय, 01 भैंस व 02 गाय के बछड़े जिसमे एक बछड़ा मरा हुआ को ठुस-ठुस कर क्रुरता पुर्वक भरे हुये थे ।
वाहन के पीछे पटिये लगाकर बंद किया गया था वाहन मे बैठे व्यक्तियो से नाम पता पुछते ड्रायवर ने अपना नाम शौरभ निवासी म.न. 14 कर्वला मैदान थाना जूनी इन्दौर जिला इन्दौर व एक अन्य साथ मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम धीरज उर्फ भूरू निवासी म.न. 32 प्रजापतनगर थाना द्वारिकापुरी जिला इन्दौर का होना बताया । दोनों व्यक्तियों से गाय एवं भैंस के परिवहन के संबंध मे पुछताछ करते कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया तथा वाहन के कागजात के संबंध मे पुछताछ करते मौके पर कोई कागजात प्रस्तुत नही किये गये ।
आरोपी का उक्त कृत्य धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं 11(1)(घ) पशु क्रुरता अधिनियम 1960 का पाये जाने से थाना सनावद पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपियों के वाहन से 07 गाय,01 भैस,02गाय के बछड़े जिनकी किमत लगभग 2,00,000/- के एवं आयशर क्रमांक MH04HD6102 लाल रंग की किमती करीबन 7,00,000 को विधिवत जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम -
1. शौरभ पिता नानूराम बिडारे जाति मोची उम्र 24 वर्ष निवासी म.न. 14 कर्वला मैदान थाना जूनी इन्दौर जिला इन्दौर
2. धीरज उर्फ भूरू पिता मेघराज बारगल जाति मराठा उम्र 40 वर्ष निवासी म.न. 32 प्रजापतनगर थाना द्वारिकापुरी जिला इन्दौर
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन विनोद कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद निर्मल कुमार श्रीवास के नेतृत्व में उनि उमेश करोड़े, आर.866 विमल,आर.729 अरविन्द व अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment