रोड कटर मशीन चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से चोरी की रोड कटर मशीन कीमत लगभग 80,000/- रुपये जप्त
खरगोन। जिले के थाना बड़वाह पुलिस टीम ने रोड कटर मशीन चोरों को पकड़ने मे मिली सफलता । 13 जून को फरियादी नरेन्द्र पिता गजराजसिंह मुजाल्दे निवासी ग्राम बडकीचौकी ने थाने पर सूचना दी थी कि 10 जून को रात्री करीबन 10.00 बजे से 11 जून के सुबह 10.00 बजे के मध्य उसकी साईट भोलेनाथ मंदिर के पास रोड पर ग्राम रुपाबेडी, बडवाह से एक रोड कटर मशीन ग्रेव्स 1510-8.3-HP-OT जिसका पार्ट नंबर E35A000036 कुल कीमती 80000/- रुपये को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । फरियादी कि सूचना पर थाना बडवाह पर अपराध क्रमांक 264/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
चोरी कि घटना को संज्ञान मे लेते हुए थाना प्रभारी बड़वाह श्री जगदीश गोयल द्वारा पुलिस टीम को माल-मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी के आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया । 16 जून को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त ही कि द्वारकापुरी कालोनी इंदौर के रहने वाले राजेश पिता करण बंसल तथा भगवानदास पिता करण बंसल ने प्रकरण में चोरी गई कटर मशीन बेचने ग्राम बरलई, थाना कुकडेश्वर जिला नीमच तरफ ले गये है ।
मुखबीर सूचना की तस्दीक पर उक्त दोनो संदेहीयांन को ग्राम बरलई जिला नीमच की पंचायत भवन के सामने से पकडकर नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम राजेश पिता करण बंसल तथा भगवानदास पिता करण बंसल दोनो निवासी ग्राम डिलोना थाना विनेका सागर हाल द्वारकापुरी कालोनी इंदौर के होना बताया दोनो आरोपीयांन के कब्जे से प्रकरण में चोरी गई एक रोड कटर मशीन ग्रेव्स 1510-8.3-HP-OT जिसका पार्ट नंबर E35A000036 को बरामद किया गया बाद दोनो आरोपीयों को 16 जून को गिरफ्तार कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
आरोपी का नाम-
राजेश पिता करण बंसल उम्र 26 साल ग्राम डिलोना थाना विनेका सागर हाल द्वारकापुरी कालोनी इंदौर
भगवानदास पिता करण बंसल उम्र 24 साल निवासी ग्राम डिलोना थाना विनेका सागर हाल द्वारकापुरी कालोनी इंदौर
आरोपी से बरामद सामग्री
1. एक रोड कटर मशीन ग्रेव्स 1510-8.3-HP-OT जिसका पार्ट नंबर E35A000036 कीमती लगभग 80000/- रुपये
पुलिस टीम-
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व में उप निरीक्षक मिथुन चौहान, आर. 998 राहुल, आर. 993 रिपुसुदन, आर. 153 महिपाल, आर. 631 संदीप सायबर सेल से आर. अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।
मोटर साईकल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर कीमत 15,000/- रुपये जप्त
खरगोन। जिले के थाना बड़वाह पुलिस टीम को मोटर साईकिल चोरों को पकड़ने मे मिली सफलता । 29 अप्रैल को फरियादी प्रशांत पिता महेश प्रसाद शर्मा निवासी स्टेशन रोड बडवाह ने थाना बड़वाह पर सूचना दी थी कि 26 अप्रैल के रात्री 08 बजे उसने उसकी मोटर सायकल बजाज डिस्कवर क्रमांक MP10MJ6410 को घर के बाहर स्टेशन रोड बडवाह में खडा किया था जिसे 26 अप्रैल के रात्री करीबन 09 बजे देखा तो उसकी मोटर सायकल नही दिखी जिसकी तलाश के उपरांत 29 अप्रैल को अज्ञात चोर के विरुध्द थाना बडवाह पर अपराध क्रमांक 191/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
चोरी कि घटना को संज्ञान मे लेते हुए थाना प्रभारी बड़वाह जगदीश गोयल द्वारा पुलिस टीम को माल-मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी के आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया । वाहन चैकिंग के दौरान डिस्कवर क्रमांक MP10MJ6410 के वाहन चालक को रोककर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सुरेश पिता मांगीलाल मानकर उम्र 37 साल निवासी ग्राम नाया का होना बताया जिससे उक्त मोटर सायकल के कागजात के संबंध में पूछते नही होना बताया उक्त मोटर सायकल चोरी की होने का संदेह होने से हिकमातमली से पूछताछ करते मोटर सायकल चालक सुरेश ने उक्त मोटर सायकल स्टेशन रोड बडवाह से एक डेढ महिने पहले उसके पीछे बैठे साथी महेश पिता मंशाराम मछानिया जाती मानकर उम्र 39 साल निवासी ग्राम नाया के साथ मिलकर चुराना बताया जिससे दोनो आरोपीयांन के कब्जे से मोटर सायकल बजाज डिस्कवर क्रमांक MP10MJ6410 को बरामद कर दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया जिन्हे 17 जून को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
आरोपी का नाम-
सुरेश पिता मांगीलाल मानकर उम्र 37 साल निवासी ग्राम नाया
महेश पिता मंशाराम मछानिया जाती मानकर उम्र 39 साल निवासी ग्राम नाया
आरोपी से बरामद सामग्री
1. मोटर सायकल बजाज डिस्कवर क्रमांक MP10MJ6410 कीमत लगभग 15,000/- रुपये
पुलिस टीम-
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक दिनेश उपाध्याय, आर. 87 योगेश, आर. 471 विनोद, आर. 1037 सुर्या का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment