किसानों के खेतो से मोटर पंप व विघुत केबल चोरी करने वाले 02 आरोपी सहित 04 कबाड़ी गिरफ्तार

खरगोन/बलकवाडा। जिले में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर यादव के निर्देशन पर किसानो के खेतो से विद्युत मोटर पंप चोरों का पता करने व चोरी की गई मोटर पंप बरामद करने हेतु जिले के समस्त थानों प्रभारियों के निर्देश दिये। निर्देश पर विघुत मोटर पंप चोरों की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मंडलेश्वर मनोहर गवली के नेतृत्व में थाना बलकवाड़ा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है । थाना बलकवाड़ा पर मुखबीर द्वारा सुचना दी गई कि किसानों के खेत एवं नर्मदा नदी तट के आसपास से हो रही विद्धुत मोटरों की चोरी मे संदिग्ध लोगों द्वारा दुकानों पर आए दिन कुछ बेचते हुए नजर आते है । मुखबिर की उक्त सूचना पर से सभी संदिग्धो को पुलिस अभिरक्षा मे लिया व मनोवैज्ञानिक तरीके से पृथक- पृथक सघन पुछताछ की गई तो सभी संदिग्धों ने अपने अन्य 09 फरार साथियों के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया किसानों के खेत व नर्मदा नदी के तटों पर से विद्धुत मोटरों को चोरी करना बताया । आरोपीयो द्वारा पूछताछ मे बताया की ढालखेड़ा में नर्मदा नदी के किनारे पर, मोटा खालिया नाले किनारे सैलानी से, दाता घाट नर्मदा किनारे अमलाथा से, नर्मदा नदी किनारे लेपा गाँव से, गेरु घाट माकडखेड़ा से, नर्मदा नदी पुल के नीचे वेदांत घाट माकड़खेड़ा , ग्राम खेड़ी बुजुर्ग से वाटर पम्पो को खोलकर तांबे के तार काटकर चोरी करना एवं अम्बा रुड़िया क्षेत्र से 05 मोटर पम्प चोरी करना बताया हैं । 

आरोपीयो व कबाडीयो से बरामद सामग्री

1. 28 किलोग्राम तांबे का तार कीमत लगभग 25,200/- रुपये

2. 05 मोटर पम्प कीमत लगभग 50,000/- रुपये

3. मोटर पम्पो को काटकर चोरी करने के लिये उपयोग की गयी 02 मोटरसाईकिल कीमत लगभग 1,20,000/- रुपये

4. कबाडियों द्वारा चोरी का माल बेचने के लिये उपयोग की गयी 02 टाटा ACE कीमत लगभग 06 लाख रुपये 

गिरफ्तार आरोपी के नाम 

1. राहुल पिता मेवासिंग जाति भील उम्र 27 साल निवासी सादड़बन थाना कसरावद

2. शांतिलाल पिता रेवाराम ओसवाल जाति भील उम्र 20 साल निवासी सादड़बन थाना कसरावद

3. वसीम पिता शब्बीर मिर्जा उम्र 40 साल निवासी मोलाना आजाद मार्ग बड़वाह (कबाडी)

4. दीपक पिता संतोष वर्मा उम्र 22 साल निवासी पिपलगोन थाना कसरावद (कबाडी)

5. पवन पिता महेश राठौड़ जाति तेली उम्र 35 साल निवासी गणेश मार्ग बड़वाह  (कबाडी)

6. कुन्दन पिता जगदीश रेशवाल जाति चमार उम्र 22 साल निवासी पिपलगोन थाना कसरावद (कबाडी)

फरार आरोपीयो के नाम

1. सुरेश पिता वालसिंग निवासी देवझिरी 

2. विक्रम पिता फूलसिंग निवासी देवझिरी 

3. राम्या पिता भमला निवासी देवझिरी 

4.कैलाश पिता रामा निवासी देवझिरी 

5.शोभाराम पिता सरदार निवासी सादडवन 

6.चुनिया पिता प्रताप निवासी सादडवन 

7.रामसिंग पिता नानजी निवासी सादडवन तथा कबाडीयों में 

8. राजा कबाड़ी सनावद 

9. नवीन कबाड़ी सांवेर रोड इंदौर 

आरोपियों द्वारा स्वीकार की गई घटनाए 

क्र. अपराध क्र. धारा घटना स्थल चोरी गया मश्रुका

1 219/23  379 भादवि शम्शान घाट के पास नर्मदा नदी किनारा ग्राम चिचली 07 मोटर पम्पो का तार

2 204/23  379 भादवि नर्मदा नदी किनारे ग्राम ढालखेड़ा 10 मोटर पम्पो का तार

3 35/23  379 भादवि  ग्राम खेड़ी बुजुर्ग 04 मोटर पम्प

4 180/23  379 भादवि पुल के नीचे वेदांत घाट पर नर्मदा नदी में ग्राम माकड़खेड़ा 01 मोटर पम्प

5 194/23  379 भादवि गेरु घाट नर्मदा नदी के किनारे माकड़खेड़ा 07 मोटर पम्पो का तार

6 200/23  379 भादवि गबरू बाबा की मलई नर्मदा नदी के किनारे लेपा 07 मोटर पम्पो का तार

7 215/23  379 भादवि दाता घाट नर्मदा किनारा अमलाथा 05 मोटर पम्पो का तार 

8 217/23 379 भादवि मोटा खालिया नाले किनारे सैलानी 08 मोटर पम्पो का तार

पुलिस टीम

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रामेश्वरसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी कसरावद मंशाराम रोमड़े के नेतृत्व में उनि रितेश तायडे, सउनि विनोद पाटील,सउनि अशोक वर्मा, प्रआर 683 गोकुल मेवाड़े,  प्रआर 711 राजेन्द्र कुशवाह,प्रआर 659 महेश मालविया, आरक्षक 798 नीरज यादव, आरक्षक 544 अनिल कुशवाह, आरक्षक 460 राकेश, आरक्षक 673 महेन्द्र, आर.364 जितेन्द्र बघेल, आर.497 सचिन परिहार,आर. 391 विक्कू गाठे एंव सायबर टीम का विशेष योगदान रहा ।

Comments