राजस्व प्रकरणों को लेकर कलेक्टर गंभीर, तहसील और SDM न्यायालय का किया औचक निरीक्षण

एसडीएम को समय पर निर्धारित नियमानुसार कार्य करने की दी हिदायत

एमपीआरआरडीए विभाग का दरवाजा बंद मिला


खरगोन
। 
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा गुरुवार को पुराना कलेक्टर परिसर स्थित कार्यालयों के औचक निरीक्षण पर पहुँचे। यहां वे सुबह कार्यालयीन समय 10 बजकर 20 मिनट पर पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने श्रम विभागमप्र ग्रामीण सड़क विकास कार्यालय के अलावा तहसील और अनुविभागीय राजस्व न्यायालय में राजस्व विभाग से सम्बंधित प्रकरणों की विस्तार से छानबीन करते हुए सम्बन्धित बाबुओं और एसडीएम से मौके पर ही जानकारी ली। वही विभाग के सम्बंधित अमले की उपस्थिति भी देखी। कलेक्टर वर्मा द्वारा राजस्व न्यायालयों का लगातार निरीक्षण जिले में राजस्व विवादों में लंबित कार्यजनसुनवाईसीएम हेल्पलाइन तथा राजस्व विभाग की समीक्षा के बाद सामने आ रही स्थिति को देखते हुए अहम है। एसडीएम और तहसील न्यायालय में उन्होंने दायरा पंजी लेकर दर्ज प्रकरणों के नम्बर देखकर पृथक से मामलों को बुलवाकर भी देखें। उन्होंने पहले पन्ने से आखरी पन्ने तक पूरी दायरा पंजी का अवलोकन करते हुए आवश्यकता महसूस होने पर विभिन्न बिंदु सम्बन्धी प्रकरण मंगवाए।


एसडीएम कार्यालय में 
18 में से सिर्फ दो तहसील में 9 में सिर्फ दो

औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वर्मा की श्रम विभाग में दस्तक के समय 8 कर्मचारियों में एक भी उपस्थित नहीं। इसी तरह एमपीआरआरडीए में दरवाजा बंद कुंडी लगी हुई पायी गईं जबकि एसडीएम कार्यालय में 18 में से सिर्फ 2 कर्मचारीतहसील में 9 में से सिर्फ 2 कर्मचारी मौजूद रहे। ऐसी स्थिति पाएं जाने पर घोर आपत्तिजनक माना है। कलेक्टर वर्मा ने कहा बताया कि सभी कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


जिला मुख्यालय के एसडीएम कार्यालय में नियंत्रण जरूरी

एसडीएम कार्यालय में दायरा पंजी का निरीक्षण करते हुए कहा की कोई उड़न नहीं उतारी और कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया। जबकि नए वर्ष की दायरा पंजी ब्लेंक पायी गई। कलेक्टर वर्मा ने सार्वजनिक उपयोग की भूमि अर्जनकॉलोनियों का निर्माण और विविध मामलों में लंबित प्रकरण में सेम्पल के रूप में 5-5 प्रकरण मंगवा कर जानकारी ली। धारणाधिकारआर्थिक सहायता प्रदान करनाट्यूबवेल के लिए दी गई अनुमति आदि का अवलोकन कर जानकारी मांगी। इस तरह कई प्रकरणों में विपरीत स्थिति पाये जाने पर कलेक्टर वर्मा ने  एसडीएम ओएन सिंह को कार्यालय पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लापरवाही देखे जाने पर नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के एसडीएम कार्यालय को तो अपडेट होना चाहिए। जबकि ऐसा नहीं है।

कलेक्टर के 3 बाबू देंगे प्रकरणों की जानकारी

एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वर्मा ने दायरा पंजीआरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों और भौतिक रूप से दर्ज प्रकरणों की स्थिति क्लीयर नहीं हो पायी। इसके लिए कलेक्टर कार्यालय के तीन बाबुओं विवेक पाटीदाररामेश्वर आरसे और दिनेश खोड़े को बुलाया गया। अब ये वस्तुस्थिति की जांच कर कलेक्टर वर्मा को अवगत कराएंगे। एसडीएम कार्यालय में जाति प्रमाण पत्रों के आवेदनों की जांच संबंधी प्रक्रिया भी देखीं।

कार्यालयीन समय पर ऑफिस नहीं खुलने और उपस्थिति नहीं पाये जाने पर नोटिस जारी

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने 3 अधिकारियों और 2 रीडर को समय पर कार्यालय नहीं पहुँचने और कार्यालय समय पर नहीं खुलने पर शोकॉज नोटिस जारी किया है। गुरुवार को कलेक्टर वर्मा पुराने कलेक्टर परिसर स्थित कार्यालयों के निरीक्षण पर पहुँचे थे। कलेक्टर वर्मा के पीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एमपीआरआरडीए के एचपी जाटव, श्रम विभाग के प्रभारी अमित डुडवे और पेंशन अधिकारी आनंद पटले तथा एसडीएम रीडर देवसिंह मोरे और तहसीलदार रीडर धनसिंह सोलंकी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

Comments