पुताई करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

 

खरगोन। जिले के बरुङ थाना क्षेत्र के ग्राम बरुड़ में पुताई करने के दौरान एक 30 वर्षीय युवक को करंट लग गया जिसे आस-पास मौजूद रहवासी आनन-फानन में खरगोन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जिला अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया पूरे मामले में जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शकील पिता सलीम उम्र 30 वर्ष निवासी रोमचिचली वहीं हादसे में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक पुताई का काम करता है पुताई के काम करने के दौरान ही युवक को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई हालांकि इधर डॉक्टरों की टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा है फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

Comments