मोबाईल ,मोटरसाईकल,बकरा चोरी करने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार
खरगोन/ सनावद। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह यादव के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना सनावद क्षेत्र मे मोबाईल,बकरी चोरी एवं मोटरसाईकील चोरी करने वाले चोरों को पकड़ कर कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना सनावद क्षैत्र अंतर्गत 28 अप्रैल 2023 को सनावद स्थित वैष्णवी कालोनी के लोंगो ने थाने आकर ज्ञापन दिया की कुछ दिनों से कालोनी में अज्ञात बदमाशों द्वारा लगातार लोगों की संपत्ती पशु, मोबाईल एवं मोटरसाईकील चोरी की घटनाएं की जा रही है जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश के पालन में थाना प्रभारी सनावद द्वारा पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर मामुर कर घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये । पुराने संपत्ती संबंधी अपराधों मे गिरफ्तार आरोपीयों पर सतत निगरानी रखी गई तथा टीम द्वारा अपने प्रयासों से वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशों का पालन करते हुए।
दिनांक-05.05.2023 को आरोपी राजेश उर्फ चोटी पिता चिन्दु मराठा उम्र 33 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला नदी के पास सनावद को मुखबीर सुचना पर नदी तरफ से पकड़ा गया जिसके मेमोरेण्डम पर दिनांक-03.05.23 से 04.05.23 की रात्री मे चोरी गई बकरी किमती 10000/- बरामद की गई है ।
दिनांक-07.05.23 को मुखबीर सुचना पर आरोपी शाहरूख खान पता मुस्तकीम खान उम्र 25 वर्ष निवासी टवड़ीपुरा सोनकर मोहल्ला सनावद से चोरी की दो मोटरसाईकील एक पल्सर किमती 50000/- एवं एक होण्डा शाईन किमती 45000/- बरामद की गई आरोपी को धारा 41(2),102 जा.फो,व 379 भादवी गिरफ्तार कर प्रकरण पंजिबद्द कर जाँच मे लिया गया तथा
दिनांक-07.05.2023 को मुखबीर सुचना पर आरोपी अभीषेक पिता धनसिंह डोंगरे जाती जोगी उम्र 19 साल निवासी एकतानगर बड़ुद को पकड़ा गया जिससे चोरी किया हुआ सैमसंग कंपनी का मोबाईल किमती 10000/- एवं दुसरा मोबाईल विवो कंपनी का किमती 10000/- का एवं एक मोबाईल मोटोरोला कंपनी का किमती 8000/- बरामद किये गये हैं आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त प्ररकरणो मे गिरफ्तार शुदा आरोपीयों के अन्य तीन साथी फरार हैं जिनकी तलाश कि जा रही है जिनसे और भी चोरी की गई मश्रुका बरामद होने की प्रबल संभावना है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:-
01.राजेश उर्फ चोटी पिता चिन्दु जाति मांग मराठा उम्र 33 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला नदी के पास सनावद
02.शाहरूख पिता मुस्तकीम खान उम्र-25 वर्ष निवासी टवडीपुरा सोनकर मोहल्ला सनावद
03.अभीषेक पिता धनसिंह डोंगरे जाती जोगी उम्र 19 साल निवासी एकतानगर बड़ुद
जप्त संपत्ती का विवरण
01.एक काले रंग की बकरी किमती 10000/-रूपए
02.एक प्लसर मोटरसाईकिल क्र एमपी 09 एमयु 9181 किमती 50000/- रूपए
03.एक मोटसाइकील होण्डा शाईन क्र एमपी 09 वीएफ 0744 किमती 45000/- रूपए
04.एक मोबाईल सैमसंग कंपनी का मोबाईल किमती 10000/- रूपए
05.एक मोबाईल विवो कंपनी का किमती 10000/-रूपए
06.एक मोबाईल मोटोरोला कंपनी का किमती 8000/- रूपए
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन विनोद कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद एम.आर. रोमड़े के नेतृत्व में सउनि चम्पालाल सोलंकी, प्रआर.326 गंभीर मीणा,आर.866 विमल आर.914 रिंकु जाट,आर.860 .योगेश केथवास आर. 745 अजयसिंह सोलंकी,आर.1012 सुमीत,आर.07 इसराम मेघवाल, साइबर सेल से उनि सुदर्शन कलोसीया एवं आर. अभीलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment