खरगोन में एंटी माफिया अभियान के तहत अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपी बंटी सिकलीगर के घर को प्रशासन नजमीदोज: VIDEO
खरगोन। जिले के गोगावां जनपद के ग्राम सिगनुर में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपी बंटी सिकलीगर के मकान पर चला बुलडोजर, पिछले दिनों 8 थानों के 70 पुलिस जावनो ने अवैध हथियारों के गढ़ सिगनुर में दी थी दबिश, भारी पुलिस बल की मौजूद में आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर, पुलिस ने अवैध हथियारों के मामले 3 राज्यो के 8 आरोपी को किया था गिरफ्तार, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अवैध हथियारों के गढ़ सिगनुर में जमीन के अंदर से निकले थे अवैध हथियार, पुलिस ने आरोपी बंटी सिकलीगर के मकान पर चला बुलडोजर।
EXCLUSIVE VIDEO LOKJAGARTI KHARGONE
Comments
Post a Comment