देशी कट्टा बनाकर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

खरगोन । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध हथियार विक्रेता की तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार विक्रेता पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों आदि पर जिला खरगोन मे पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है ।

इसी तारत्मय में अवैध हथियार के परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन में जिले पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना चैनपुर की अवैध हथियार (पिस्टल) विक्रेता के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही । 

घटना का संक्षिप्त विवरण -

1 मई 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तितरान्याे का गोविन्दा पिता गुरमुख सिकलीगर जंगल से हस्त, निर्मित पिस्टकल व देशी कटटे बनाकर बैचने के लिये ले जा रहा है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी श्री संजु चौहान के निर्देशन मे पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो एक व्यक्ति कच्चाक आम रास्तेन की ओर से आता हुआ दिखाई दिया जो इधर उधर देखकर संभवत: छिपते हुए चलकर आता हुआ दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकड़ा तथा उसके कब्जे से तथा निशानदेही से कुल जप्त 13 नग अवैध हथियार जिसमे 10 नग पिस्टटल, 3 नग देशी कटटा एवं अध निर्मित 2 पिस्टथल एवं अवैध हथियार निर्माण की सामग्री मिली । आरोपी गोविंद पिता गुरमुख कलानी जाति सिकलीगर उम्र 35 वर्ष निवासी तितरान्या को गिरफ्तार थाना गोगांवा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25(ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।

आरोपी का नाम-

गोविंद पिता गुरमुख कलानी जाति सिकलीगर उम्र 35 वर्ष निवासी तितरान्या 

जप्तशुदा मश्रुका  का विवरण –

कुल जप्त 13 नग अवैध हथियार जिसमे 10 नग पिस्टाल, 3 नग देशी कटटा एवं अध निर्मित 2 पिस्टाल एवं अवैध हथियार बनाने की सामग्री  कुल  कीमती  230000/-रुपये

पुलिस टीम-

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक निर्मल कुमार श्रीवास के मार्गदर्शन मे सउनि रमेश पवार, कावा. सउनि पुनमचंद पंवार, सउनि चन्द्रीकांत महाजन, प्रआर.706 कमल यादव, आर. 649 शशांक चौहान, आर. 606 आसिफ खान, आर. 1014 राहुल, आर. 869 हरिनारायण एवं सायबर सेल खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

Comments