खरगोन के किसान के बेटे ने कक्षा बारहवीं बोर्ड में प्रदेश में पाया छठा स्थान देखी सफलता की पूरी कहानी


खरगोन
जिले के ग्राम लाखी के किसान पुत्र ने खरगोन शहर में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में बारहवीं कक्षा में प्रदेश के टॉप 10 में छटवां स्थान प्राप्त किया। आज दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए है। इन परिणामों में खरगोन के बेटे जितेंद्र कुशवाह ने बारहवीं के कामर्स संकाय में 500 में से 474 अंकों के साथ प्रदेश में छटवा स्थान हासिल किया है। बेटे के छटवां स्थान पाने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है, वही अपने रिजल्ट को लेकर जितेंद्र भी बेहद खुश है। 

छटवां स्थान पर आने के बाद जितेंद्र ने कहा कि परिवार के सहयोग तथा स्कूल ने सभी शिक्षक के सहयोग से की गई पढ़ाई का ही यह नतीजा है, जो 12वीं के परीक्षा परिणामों में इतनी अच्छी सफलता मिली है। छात्र ने कहा कि मैं अब आगे सीए की तैयारी करुंगा और अब सीए बनना चाहता हूं। बता दे कि, जितेंद्र के पिता किसान है और माताजी ग्रहणी है। जितेंद्र ने कहा कि पढ़ाई को बोझ ना मानकर लगन एवं मेहनत से तैयारी करे, तो सफलता मिलती है।

इन विधार्थी ने भी प्रदेश की मेरिट सूची में बनाया स्थान

आर्ची पिता निलेश पगारे, रेवा गुर्जर बाल निकेतन उमावि सनावद ने वाणिज्य में 500 में से 472 अंक प्राप्त कर 8वां स्थान प्राप्त किया।

योगिता राकेश पाटीदार, उमीया बालिका स्कूल, मंडलेश्वर ने गृहविज्ञान संकाय में 500 में से 455 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

बड़वाह की मनस्वी पिता गणेश चौधरी ने 500 में से 486 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया है। 

जिले में कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 62.08 प्रतिशत रहा। इस वर्ष कक्षा 10 वीं में दर्ज 15692 विद्यार्थियों में से 15625 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 9700 विद्यार्थी उर्तीण हुए। 1726 विद्यार्थी पूरक में आए। वहीं 4187 विद्यार्थी अनुर्तीण हुए। इस वर्ष छात्रों ने 58.05 प्रतिशत और छात्राओं ने 65.76 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

44.96 प्रतिशत रहा जिले में हायर सेकेंडरी का रिजल्ट खरगोन जिले में इस वर्ष 19078 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 18590 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में 8358 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं 2593 विद्यार्थियों को पूरक आई। 7636 विद्यार्थी अनउत्तीर्ण हुए। जिले में कक्षा 12वीं में बालकों का रिजल्ट 42.48 प्रतिशत रहा। वहीं, बालिकाओं का 47.46 प्रतिशत रहा।

Comments