खरगोन पुलिस की ग्राम सिगनुर अवैध हथियार व कारतूस को लेकर दबिश

खरगोन/गोगावां। अवैध हथियार परिवहन की सूचना पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन धर्मवीरसिंह यादव के निर्देशन में अवैध हथियार तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना गोगांवा के व्दारा संगठीत अंर्तराज्यीय अवैध हथियार (पिस्टल) सप्लायर्स के विरुद्ध कार्यवाही ।

घटना का संक्षिप्त विवरण 

12मई2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगो के द्वारा हाथ से बनी हुई अवैध पिस्टल एवं कारतूस की खरीद फरोख्त होने वाली है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के निर्देशन मे पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची । जहा पर से पुलिस द्वारा तीन व्यक्तियों को देखा जिसमे से दो मोके पर पकड़े व एक भाग गया था। 


जिसे बादमे गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस पुछताछ के पश्चात खरगोन पुलिस की टीम व्दारा ग्राम सिगनूर मे गिरफ्तार आरोपी बंटीसिंह पिता प्रधान सिंह सिकलीगर की निशानदेही पर ग्राम सिगनूर मे तलाशी के दौरान मेटल डेटेक्टर से जमीन के अंदर गाड कर तथा कूडे के डेर में छिपा कर रखे 13 नग अवैध पिस्टल कीमती 2,00,000 लाख रुपये तथा बडी मात्रा में अबैध हथियार बनाने की साम्रगी जप्त की गई है । आरोपियो की माननीय न्यायलय से पुलिस रिमांड लेकर प्रकरण की विवेचना जारी है।

अभी तक गिरफ्तार आरोपियो के नाम  

(1) चन्द्रभान उर्फ योगी पिता इन्द्रपाल जनवार जाति ठाकुर निवासी ग्वालियर (मास्टर माइंड )

(2) अर्जुन पिता देवीसिंग कुशवाहा जाति काछी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्वालियर

(3) प्रदीप पिता रामगोपाल तौमर जाति ठाकुर निवासी भिण्ड

(4) रामलखन पिता हरप्रसाद कुशवाहा जाति काछी निवासी जालौन उ.प्र.

(5) शिवनाथ उर्फ कल्ला पिता गुड्डु सिंह तौमर जाति ठाकुर निवासी भिण्ड

(6) करणी सिंह उर्फ बंटी पिता चैनसिंह राठौड जाति राजपुरत निवासी नागौर राजस्थान

(7) नेहा देवी पति रामलखन कुशवाहा जाति काछी निवासी जालोल उ.प्र.

(8) मनु पिता रतनसिन्हा निवासी पश्चिम बंगाल हाल मुकाम ग्वालीयर 

(9) बंटीसिंह पिता प्रधान सिंह सिकलीगर

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 

आरोपीयान के विरुध्द थाना गोगावा पर अपराध क्रं. 211/23 धारा 25(ए) 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया

जप्तशुदा मश्रुका का विवरण

आरोपी के बंटी के कब्जे से 10 नग अवैध पिस्टल कीमती 2,00,000 लाख एवं 03 अधबनी अवैध पिस्टल

पुर्व में जप्तशुदा मश्रुका

       07 नग अवैध पिस्टल किमती 1,40,000/- रुपये

       65 नग जिंदा कारतुस 52,000/- रुपये 

       एक मोटर सायकल 80,000/- रुपये  

पुलिस टीम –

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य एवं थाना प्रभारी करही उनि दीपक यादव, थाना प्रभारी चेनपुर निरीक्षक निर्मल श्रीवास, थाना प्रभारी भीकनगाँव सौरभ बाथम, थाना प्रभारी बरुड गीता सोलंकी, थाना प्रभारी मेनगाँव दिनेश कुशवाह, थाना प्रभारी भगवानपुर रमेश भासकरे के नेतृत्व मे उनि.राजेन्द्रसिंह चौहान, उनि.करण सिंह डाबर, उनि पप्पू मोर्य उनि वर्ष सोलंकी, उनि दीपक तलवारे, सउनि. हरिप्रसाद पाल, अमजद खान ,प्रआर.423पं ठरी, दिनेश मंडलोई, किशोर, लखन, सुभाष, बालूसिंह, हेमंत सपकाले, अखीलेश,हितेश,अनिल, संतोष, जितेन्द्र,रावेन्द्र, चोलाराम,राहुल पाली, धर्मेन्द्र, हरीचरण, मुद्दससर, तरुण, फारुख, अखिलेश, अमित पाल मप्रआर.मनीषा, मआर.शिवकुमारी ,सुगना, पुष्पा, ब्रिजलता एवं सायबर सेल टीम विशेष योगदान रहा

Comments