पारिवारिक विवाद के चलते खेत में काम करने गए पति पत्नी ने खाया जहर जिला अस्पताल में मौत

खरगोन। शहर में पति-पत्नी की मौत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया खरगोन शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम सिनखेड़ा में खेत पर काम करने के दौरन पारिवारिक विवाद के चलते पति-पत्नी ने खेत पर खाया जहर। परिजन जिला अस्पताल में आनन-फानन में लेकर पहुंचे जहां पर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पति पत्नी की मौत, पति पत्नी के मौत से परिवार में पसरा मातम, खरगोन के समीप ग्राम सिनखेड़ा में मजदूरी करता था परिवार, मिली जानकारी के अनुसार मृतक सीमा पति सुनील उम्र 21 साल, व सुनील पिता सुरेश उम्र 24 साल की मौत, दोनों के शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, बरुड़ थाना क्षेत्र का मामला, बरुड़ पुलिस मामले की कर रही जांच। पूरे मामले में थाना प्रभारी क्या कह रही है सुनिए 


Comments