बिंजलवाड़ा पंप हाउस में चोरी करने वाली इंटर डिस्ट्रिक्ट गैंग को किया गिरफ्तार
चोरी करने वाले देवास जिले के कुल 10 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलक सिंह द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह जी द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध मे आदेशित किया गया था। जिसके परिणामस्वरूप थाना भीकनगाँव पुलिस टीम को बिंजलवाड़ा पंप हाउस में चोरी करने वाली इंटर कपेज गैंग को गिरफ्तार करने मे मिली बड़ी सफलता।
30 अप्रैल 2023 को फरियादी जीवीपीआर इंजिनियर्स लिमिटेड कम्पनी के एच.आर. व्यंकटेश द्वारा थाना भीकनगांव मे रिपोर्ट की गई कि लोहारिया फाल्या ग्राम दोडवा मे स्थित बिंजलवाडा सिंचाई योजना के तहत तैयार हो रहे पम्प हाउस से दो ट्रासफार्मर 250 के.वी. को तोडकर उसका कापर वायर, एक बडा केबल बंडल 100 मी. का, एक छोटा बंडल, ग्लाइंडर ब्राश, कांक्रीट ड्रिल मशीन, डीएसएलवी का कापर एवं अन्य कापर वायर इलेक्ट्रीक सामान मोटर पम्प इत्यादि अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 216/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना शासन की एक बहुमुल्य योजना के तहत तैयार हो रहे पम्प हाउस पर होने पर वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा गंभीरता से लिया गया तथा माल मुल्जिम की पतारसी हेतु लगाया गया। पतारसी दौरान जिले के समस्त कबाडियो, संदेहियो से पुछताछ की गई व मुखबिरों को अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगया गया। जिसके परिणामस्वरूप विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम देलगांव थाना धनगांव जिला खंडवा का रामपाल करीब 20 दिन से बिंजलवाडा पम्प हाउस के आसपास समय बदल बदलकर घूम रहा था हो सकता है रामपाल को उक्त घटना के संबंध मे जानकारी हो। जिस पर पुलिस टीम व्दारा रामपाल को पकडकर सख्ती से पुछताछ करने पर उसके व्दारा पम्प हाउस पर अपने साथियो के साथ चोरी के पुर्व रैकी करना बताया। तथा अपने साथियों को उक्त पम्प हाउस पर रैकी कर वहाँ पर मौजुद कापर वायर, केबल वायर एवं इलेक्ट्रानिक सामान के बारे मे बताया। रामपाल ने पुछताछ मे बताया कि उसका दोस्त हसरत जो देवास मे रहता है, उसको मेने पम्प हाउस के बारे मे बताया तो हसरत ने अपने अन्य साथियो को वहां चोरी करने के लिये भेजने के लिये बताया। 29 अप्रैल को हसरत ने बताया कि मै अपने साथी लोगो को पम्प हाउस पर चोरी करने के लिये भेज रहा हूँ, तुम उनसे मिल लेना। तब 29 अप्रैल को ही रात करीब 09.00 बजे बेडिया फाटा पर लालु उर्फ रवि अपने अन्य साथियों के साथ पिकअप वाहन से आय़े। उनके साथ रात करीब 12.00 बजे पम्प हाउस पर पहुँचे। ट्रांसफार्मर तोडकर उसका कापर वायर, बडा केबल वायर, छोटा केबल वायर बंडल, ड्रिल मशीन, पानी की दो मोटर पम्प व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान चोरी कर पिकअप वाहनो मे भरकर चोरी कर लिया था। रामपाल की जानकारी पर आरोपिगण लालु उर्फ रवि, भुरु, जवाई उर्फ जाहिद, सलमान, राहुल, जुबैर, आमीन, राजा को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गये कापर वायर, पिकअप वाहन, जले हुए कापर वायर जप्त किये गये एवं आरोपियो व्दारा चोरी का कापर वायर खरीदने वाले आरोपी कैफ, मोनु जायसवाल व साजिद को भी गिरफ्तार कर कापर वायर जप्त किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिनका पुलिस रिमांड प्राप्त कर इस घटना व जिले की अन्य इस प्रकार की वारदातो के संबंध मे पुछताछ की जावेगी।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने रामपाल पिता सुखदेव वास्कले जाति भील उम्र 26 साल निवासी डेलगांव थाना धनगांव जिला खंडवा, हसरत पिता तय्यैब अली जाति सैय्यत मुसलमान उम्र 36 साल निवासी एकता नगर इटावा देवास, साजिद पिता मजीद शाह जाति फकीर मुसलमान उम्र 22 साल निवासी इटावा देवास, कैफ पिता इदरीश अंसारी जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी श्री नगर ककड इंदौर, मोनु उर्फ राजेश पिता श्रवण जायसवाल जाति कलाल उम्र 31 साल निवासी इटावा देवास, जुबेर पिता मुकद्दर शाह जाति फकीर मुसलमान उम्र 21 साल निवासी पुष्प कुंज कालोनी, इटावा देवास, राहुल पिता अम्बाराम परमार जाति चमार उम्र 28 साल निवासी करणाखेडी ककड, देवास, शाहिल पिता हैदर शाह जाति फकीर मुसलमान उम्र 20 साल निवासी नीलम होटल के पीछे, इटावा देवास, आमीन पिता नासीर शाह जाति फकीर मुसलमान उम्र 20 साल निवासी आर.के. होटल के पीछे, इटावा देवास, सलमान पिता जब्बार शाह जाति फकीर मुसलमान उम्र 24 साल नि. ताजपुरा, एम.पी.ई.बी. कालोनी, जि. उज्जैन को गिरफ्तार किया है। वहीं लालु उर्फ रवि पिता देवीलाल फुलेरी निवासी रसलपुरा जिला देवास, जवाई उर्फ जाहिद, राजा और भुरू पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव संजु चौहान के मार्गदर्शन परिवीक्षाधीन आईपीएस आनंद कलादगी एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक सौरभ बाथम, थाना प्रभारी करही उनि दीपक यादव, सायबर सेल प्रभारी उनि सुदर्शन कुमार, कावा सउनि आबिद शेख, कावा सउनि नंदकिशोर राय, कावा प्र.आर.158 दीपक पाल, कावा प्र.आर.47 हीरालाल, कावा प्र.आर.833 मनोज पटेल, आर.645 धर्मेन्द्र, आर.358 अनिल, आर.251 हरिचन्द्र, आर.896 अरविंद, आर.140 जितेन्द्र रावत, आर.566 आशीष, चालक आर.507 राकेश, चालक आर.905 राहुल पाली, आर 287 अमित पाल, प्रआर 663 मुकेश पटेल, प्रआर 573 मोहन मेडा, प्रआर 382 लोकेश वासकले एवं सायबर सेल से प्रआर 777 आशीष अजनारे, आर. 275 अभिलाष डोगरे, आर 693 सचिन चोंधरी, आर 10 मगन, आर 238 विजयेन्द्र व आर 947 सोनू, का सराहनीय कार्य रहा।
Comments
Post a Comment