निर्देशों का पालन नहीं करने पर सभी जेएसओ के वेतन नहीं होंगे आहरित

सीएम जनसेवा अभियान 2.0 में कार्यालयों के अलावा ऑनलाइन पोर्टल और शिविरों में कर सकेंगे आवेदन

कलेक्टर ने विभागों को विभागवार सेवाओं की बताई रूपरेखा

खेत हुए तैयार कृषि विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश

अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया 31 मई तक होगी पूर्ण

खरगोन। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 जिले में 10 मई से प्रारम्भ होना है। इस अभियान के माध्यम से हर जरूरतमंद व्यक्ति की समस्याओं के निराकरण करने लिए कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में शामिल सेवाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में अधिकारियों को समझाइश दी। उन्होंने जनसेवा अभियान को लेकर कहा कि यह सभी विभागों के लिए अवसर है। इस अभियान में समस्याओं के निराकरण के बाद सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में समस्याएं और शिकायतें कम हो जाएगी। इसके लिए कार्यालयों में भी और विभागों के ऑनलाइन पोर्टल तथा आयोजित होने वाले शिविरों में भी आवेदन प्राप्त करें। साथ ही नगरीय निकाय अपने विभाग की 13 सेवाएं प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड हेल्प डेस्क स्थापित करेंगे। 4-4 या 5-5 क्षेत्रों का एक शिविर आयोजित करेंगे। राजस्व विभाग आज से ही अगले पांच दिनों तक शिविरों के माध्यम से नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के आवेदन प्राप्त करेंगे। 16 विभागों की 67 सेवाएं निशुल्क होगी। इसमें सबसे अधिक नगरीय निकाय की 13, सामान्य प्रशासन व पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग की 7-7, श्रम और कृषि विपणन बोर्ड की 6-6, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार व उच्च शिक्षा विभाग की 5-5, राजस्व और ऊर्जा विभाग की 4-4, लोक स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग की 3-3, सहकारिता विभाग की 2 तथा आदिम जाति कल्याण और उद्यानिकी विभाग की 1-1 सेवा शामिल है। इस अभियान की सफलता के लिए कलेक्टर वर्मा ने हर विभाग को उनके कार्याे से सम्बंधित सेवाओं के निराकरण की योजना की रूपरेखा बताई। वही राजस्व विभाग सहित सभी विभागों को अभियान के सम्बंध जानकारी देने के लिए सूचना पटल पर आवश्यक जानकारी चस्पा करेंगे। इसमें सम्बन्धित अधिकारी के नम्बर भी चस्पा होंगे। टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर शिराली जैन, सभी एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर तथा जिलाधिकारी उपस्थित रहें।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों ने नहीं किया निर्देशो का पालन, वेतन आहरित नहीं होगा

कलेक्टर वर्मा ने 24 अप्रैल को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को पीडीएस के सम्बंध में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण कर फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। लेकिन किसी भी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा निर्देशांे का पालन नहीं किया गया। लिहाजा कलेक्टर वर्मा ने सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए है।

कृषि विभाग हो जाये अलर्ट

कलेक्टर वर्मा ने कृषि उपसंचालक एमएल चौहान से कहा कि अब खेत तैयार होने लगे हैं। लगता है किसान कपास खेती प्रारम्भ करने वाले हैं। आप लोग भी तैयार हो जाये। कपास बीज के मामले में किसी भी किसान के साथ धोखा न हो। अधिकृत लायसेंस धारी ही बीज बेंचे। साथ ही बिना बिल प्रदान किये कोई भी कंपनी बीज नहीं बेचेंगे। कृषि अमले को सजग रहना होगा। विभाग खाद बीज की पूरी योजना प्रस्तुत करें। किसी भी किसान को समस्या न हो साथ ही किसानों को खाद के उठाव के बारे में बताते रहें।

सीएमओ अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं

कलेक्टर वर्मा ने खरगोन, सनावद, बड़वाह और भीकनगांव के सीएमओ को निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही निर्देशानुसार करें। अभी दावे आपत्तियां प्राप्त हुई होगी। अवैध कॉलोनी को वैध करने से पूर्व प्राप्त दांवे आपत्तियों का निराकरण कर प्रकाशन कराना होगा। यह सब 31 मई तक पूर्ण करना है।

लाडली बहना योजना के आवेदनों की सूचियां प्रदर्शित होने लगी

टीएल बैठक में नगरीय निकायों और जनपदों के सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि लाड़ली बहना योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल के बाद सोमवार से प्राप्त हुए आवेदन के आधार पर ऑनलाईन आवेदनों की सूची पंचायत भवन और नगरीय निकायों के वार्डांे में प्रदर्शित की जा रही है। कलेक्टर वर्मा ने निर्देश दिए कि अब आपत्तियों का दौर प्रारम्भ होगा। आपत्ति दर्ज कराने वाले लोगांे पर भी नजर रखें कोई भी गुमनाम व्यक्ति आपत्ति दर्ज न करे। जो वास्तव में पात्र है उनका नाम नहीं कांटा जाए। आपत्ति ऑनलाइन भी दर्ज कराई जा सकती है।

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 2 मई को दोपहर 12 बजे लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में आयोजित होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से ग्राम पंचायत नगरीय निकायों की स्थानीय लाडली बालिकाएं एवं उनके अभिभावक टेलीविजन व मोबाईल के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। जिला, नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का कार्यक्रम 2 मई को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। इसके पश्चात राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से वेबकास्ट के माध्यम से सम्मिलित होंगे। 

संगीत, नृत्य, खेल गतिविधियों सहित अन्य होंगे कार्यक्रम

     लाडली लक्ष्यमी उत्सव कार्यक्रम का प्रत्येक स्तर पर संचालन लाडली बालिका द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर पूजन, दीप प्रजज्वलन, लाडली बालिका के स्कूल व महाविद्यालय में प्रवेशित द्वारा उद्बोधन, अपराजिता अंतर्गत मार्शल आर्ट का प्रदर्शन, उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान, लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान, लाडली लक्ष्मी बालिका को आश्वासन प्रमाण-पत्र का वितरण, लाडली लक्ष्मी क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा क्लब की गतिविधियों के संबंध में अनुभव साझा, लाडली बालिकाओं द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन के लिए संगीत, नृत्य, अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लाड़ली बालिकाओं द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। प्रत्येक जिले में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं लाडली लक्ष्मी पथ बनाए गए है, इनको कार्यक्रम पूर्व सुसज्जित कर इनका रख-रखाव सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यक्रम व ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कम से कम 01 पेड़ वृक्षारोपण किया जाए। वहीं प्रत्येक स्तर पर एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम से लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में जनप्रतिनिधियों एवं लाडली बालिकाओं द्वारा रोपित किया जाए। लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायत का यथाशीघ्र चयन कर इनके नाम पोर्टल पर प्रविष्ट करें। लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में लाडली फेंडली पंचायतों को सम्मानित करें। लाड़ली फ्रेंडली ग्राम पंचायत घोषित करने का प्रमाण-पत्र प्रारूप राज्य स्तर से तैयार कर प्रदाय किया जा रहा है

Comments