टायर निकलने से बारातियों से भरा पिकअप पलटा


खरगोन। जिले के बोरावा फाटे पर बारातियों से भरा एक लोडिंग वाहन पलट गया जिसमें एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए जबकि वाहन में करीब 25 से अधिक लोग सवार थे। 


बताया जा रहा है वाहन का टायर निकलने से हादसा हुआ हालाकि घटना में कोई जनहानी की बात सामने नही आई। 


इस दौरान राहगीरों की मदद से घायलों को 108 सहित निजी वाहनों से जिला अस्पताल लाया गया। बारात बड़वानी जिले के सांगवी से खरगोन के सुर्वा जा रही थी।

Comments