ट्रेक्टर शोरूम के सेल्स मेनेजर से लूट की घटना का फरियाद ही निकला आरोपी
खरगोन। जिले के गोगावां थाना क्षेत्र में हुई घटना ट्रैक्टर शोरूम के मैनेजर से 02 लाख रुपये की लूट करने वाले आरोपियों को 36 घंटे मे पुलिस ने किया गिरफ्तार। घटना 26 मई को बिस्टान रोड स्थित जॉन डिअर कंपनी के शोरूम के सेल्स मैनेजर व मैकेनिक के साथ ग्राम टेमरनि के पास रोड पर दिन के 01 बजे के आसपास दो मो.सा. से आए चार आरोपियों द्वारा मारपीट कर 02 लाख रुपये लूट लिए थे व मोके से भाग गए थे । उक्त सूचना व फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गोगावा पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप. 221/23 धारा 394 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा तत्काल थाना गोगावा पुलिस व मुख्यालय से परि. आईपीएस आनंद कलादगी के साथ तकनीकी टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व संबंधित रूट का बारीकी से निरीक्षण किया गया व घटना मे घायल सेल्स मैनेजर नितिन वर्मा व मैकेनिक मुजमम्मिल पठान से पृथक-पृथक विस्तृत जानकारी ली गई। दोनों से पूछताछ मे प्राप्त विवरण मे विरोधाभास होने पर पुलिस टीम को मैकेनिक मुजमम्मिल के हाव-भाव संदिग्ध नजर आए। पुलिस शंका पर मैकेनिक मुजमम्मिल पठान से घटना के संबंध मे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो मैकेनिक ने अपने साथियों की मदद से घटना को अंजाम देना स्वीकार्य किया गया।
वारदात का तरीका
आरोपी मैकेनिक मुजमम्मिल पठान ने बताया की कुछ दिन पूर्व ग्राम मोरवा के ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा शोरूम से जॉन डिअर कंपनी का ट्रैक्टर खरीदा था। जिसके द्वारा ट्रैक्टर के बाकी 02 लाख रुपये 26मई को उसके घर ग्राम मोरवा से सेल्स मेनेजर को लेने जाना था जिसकी जानकारी मुझे पूर्व से थी । मैंने सेल्स मैनेजर से कहा था की ट्रैक्टर के टायर चेक करने है इसलिए मुझे भी साथ ले जाना। मैनेजर ने भी मुझे साथ ले जाने के लिए हा कह दिया। उसके बाद मैंने अपने साथी 1. रिजवान 2. नदीम 3. शाहिद शेख उर्फ सोनू 4. अबरार उर्फ अब्बू को पूरी जानकारी दी ओर लूट करने की योजना बनाई । योजना अनुसार मेकेनिक ने बताया की मै सेल्स मेनेजर के साथ ग्राम मोरवा जाऊंगा वहा से ट्रैक्टर का पेमेंट लेकर वापस खरगोन लोटते समय बमनाला के आसपास सुनसान रास्ते पर ट्रैक्टर का पेमेंट छिन कर भाग जाना उस समय सेल्स मैनेजर ओर मेरे साथ भी मारपीट करना ताकी किसी को शक न हो ।
आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की रकम व मोबाईल सहित घटना मे प्रयुक्त मो. सा. को जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम -
1.नदीम पिता रफीक खान जाति मुसा. उम्र 20 साल निवासी अमननगर खरगोन
2 अबरार उर्फ अब्बु पिता जाहिद उम्र 28 साल निवासी गुरु दरवाज तालाब चौक खरगोन
3.रिजवान पिता इस्माईल उम्र 26 साल निवासी अमननगर खरगोन
4.मुज्जमिल पिता शहनवाज जाति मुसा. उम्र 30 साल निवासी पालामण्डी खरगोन
5. साहिद पिता इदरीश उम्र 32 साल निवासी गुरु दरवाज तालाब चौक खरगोन
पुलिस टीम -
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव संजु चौहान के नेतृत्व मे परिवीक्षाधीन आईपीएस आनंद कलादगी एवं थाना प्रभारी गोगावा प्रवीण आर्य, थाना प्रभारी करही उनि दीपक यादव, उनि रघुनाथ तिरोले, सउनि अमजद खान, सउनि.हरिप्रसाद पाल, प्रआर दिनेश मण्डलोई, प्रआऱ.किशोर पाटीदार, प्रआर भोला, प्रआर. मुकेश पटेल प्रआर.804 सुभाष चौहन आर.अखिलेश, आर हितेश, आर रावेन्द्र मआर.सुगना एवं डिंम्पी, आर 287 अमित पाल, आर राहुल पाली, आर हेमंत सपकाले एवं सायबर सेल से उनि सुदर्शन कुमार , प्रआर 777 आशीष अजनारे, आर. 275 अभिलाष डोंगरे, आर 693 सचिन चौधरी, आर 10 मगन, आर 238 विजयेन्द्र व आर 847 सोनू का सराहनीय कार्य रहा।
Comments
Post a Comment