चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

खरगोन / गोगावां। जिले थाना गोगावां में 13 मई को फरीयादी मनोज पिता रमेशचन्द्र अग्रवाल व्दारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि 12 मई की मध्य रात्री मे अज्ञात चोर द्वारा बैल बाजार कब्रिस्तान रोड स्थित स्वंम कि दुकान का शटर तोडकर दुकान मे रखे गल्ले से नगदी 95000/- रुपये व एक सेंमसंग कम्पनी के मोबाईल किमती 3000/- रुपये कोई चुरा कर ले गया है । सूचना पर से थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 212/2023 धारा 457.380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

चोरी कि घटना को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीरसिंह यादव के निर्देशन, एसडीओपी भीकनगाँव संजु चौहान के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर माल-मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी के आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की चोरी करने वाले आरोपी इंदौर जिले के ग्राम दूधिया के रहने वाले है जिनका हुलिया भी मुखबिर द्वारा बताया गया । 

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया जहां मुखबिर के बताए अनुसार चार व्यक्ति एक घर के सामने बैठे दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा चारों को घेराबंदी कर पकड़ा गया । चारों को थाने लाकर बारीकी से पूछताछ करने पर सभी ने मिलकर गोगावां की दुकान से चोरी करना स्वीकार किया । 

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. पिन्टु उर्फ रुपसिंग पिता राधेश्याम सोलंकी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बरौठा जिला देवास

2. विकाश उर्फ इकेश पिता मोतीराम जाधव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम दुधीया जिला इन्दौर

3. अनील पिता बद्रीलाल चौहान उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम बरौठा जिला देवास

4. शक्ति पिता माणीकराम मोहीते उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम दुधीया जिला इन्दौर

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के मार्गदर्शन मे उनि.करणसिंह डाबर ,उनि.रघुनाथ तिरोले सउनि. अमजद खान,प्रआर.दिनेश,किशोर, आर.हेमंत, अखीलेश, फारुख ,सुगना एवं शिवकुमारी सायबर सेल खरगोन टीम  का विशेष योगदान रहा ।

Comments