जिला कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक ने तूफान प्रभावित गांवो का दौरा किया
सरकार तुरंत पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे- रवि जोशी
खरगोन। कल रात खरगोन से लगे नंदगाँव बगुद, रमणगाँव, रजुर, रामपुरा, अकावलिया में आये भीषण तूफान के बाद इन गाँव का दौरा कर, पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद विधायक रवि जोशी ने सरकार से तुरंत पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि कल रात आए भीषण तूफान से लोगों का भारी नुकसान हुआ है| पशुधन, सैकड़ो एकड़ में फैली ड्रिप लाइन व मिर्ची की नर्सरियों को पूरी तरह बरबाद कर दिया और घरों में रोज मर्रा की सारी चीजे तूफान में पूरी तरह से तबाह हो गई है| जिससे इन गाँव में कई परिवारों के सामने जीवन यापन का संकट उत्तपन्न हो गया है| ऐसी स्थिति में सरकार को तुरंत इन परिवारों को मुआवजा दिया जाए देना चाहिए।दौरे में उनके साथ रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक ने सरकार प्रशासन पर आरोप लगाया कि तूफान के करीब 12 घंटे बाद भी सरकार का कोई नुमाइंदा प्रतिनिधि या कोई बड़ा अधिकारी इन पीड़ित परिवारों का दुख बांटने नहीं पहुंचा| उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में लोगों के टीन शेड उड़ गए, कच्चे मकान ध्वस्त हो गए, लोगों के पशुओं के बाड़े पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गए है|जगह-जगह विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और बिजली के पोल गिर गए | उन्होंने आगे कहा कि कल रात आए भीषण तूफान में जनजीवन को बुरी तरीके से प्रभावित कर दिया है।
लोग परेशान हैं और अपने ही दम पर अपने आशियाने वापस बनाने लगे हैं उन्होंने आगे बताया कि दौरे के दौरान कई लोगों ने इस बात की शिकायत की यह तूफान के बाद लोगों टीम से जुड़ गए जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम नरगांव बगुद,रमणगांव रजूर ,अकावल्या, रामपुरा गांव में तूफान इतना जबरदस्त था कि करीब 2 घंटे तक इन गांव में दहशत फैल गई। तेज हवा आंधी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ| पीड़ित परिवारों ने शिकायत भरे लहजे में तुरंत मदद नहीं मिलने कही दौरे में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगाराम पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, प्रकाश मंडलोई, भूपेन्द्र पाटीदार, निर्मल पाटीदार, धर्मेन्द्र पाटीदार, सतीश पाटीदार, राजु पाटीदार आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment