शादी ना होने पर युवक युवती ने जहर खाकर दे दी जान, परिजनों के विरोध के बाद पुलिस से लगाई थी शादी की गुहार

खरगोन। जिले के कसरावद में प्रेमी युगल द्वारा जहर खाकर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमी युगल के लिए जमाना दुश्मन बन गया था। जमाने के साथ साथ दोनों के परिजन भी प्रेम संबंध और शादी के खिलाफ थे। फिर क्या था दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के अनुसार युवक और युवती ने कीटनाशक पीकर कर आत्महत्या कर ली। परिजनों के विरोध के बाद कीटनाशक पीकर दोनों कसरावद थाना पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों को कसरावद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। युवती प्रीती पिता संतोष भालसे 21 वर्ष निवासी माकडखेड़ा और अजय यशवंत बागदरे 26 वर्ष निवासी मुलठान ने जिला अस्पताल खरगोन के आईसीयू वार्ड में उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि दोनों दो वर्ष से एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों ने शादी कराने की गुहार पुलिस से लगाई थी। पुलिस से मदद नहीं मिलने के कारण दोनों ने जीते जी नहीं मिल सके तो मौत के बाद मिलेंगे की तर्ज पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। 

Comments