बेकरी में कार्य करने वाली हिंदू महिलाओ को बजरंग दल दिखाएगा द केरला स्टोरी

   विहिप ने संपर्क कर फिल्म देखने का दिया न्यौता


खरगोन। लव जिहाद जैसी विकृति के खिलाफ बनी फिल्म द केरला स्टोरी खरगोन शहर में संचालित बेकरियों में कार्य करने वाली हिंदू लड़कियों एवम महिलाओं को विहिप द्वारा निशुल्क दिखाई जावेगी इस हेतु बजरंगीयो की टोली ने विहिप विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी के नेतृत्व में  खरगोन की बेकरियों में जा कर संपर्क किया इस अवसर अतिशय जोशी ने बेकरी में कार्य करने वाली लड़कियों एवम महिलाओ को संबोधित करते हुवे कहा कि सुनियोजित साजिश के तहत मासूम और भोली भाली लडकियो का ब्रेनवाश करके उसका धर्म परिवर्तन और फिर आतंकवाद की अंधेरी कोठरी में धकेल दिए जाने की रीयल घटना पर आधारित फिल्म द केरला स्टोरी खरगोन शहर की बेकरी में कार्य करने वाली प्रत्येक हिंदू महिलाओं को  देखना आवश्यक हे ताकि लव जिहाद की विकृति से बचा जा सके। 
विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने कहा कि भारतीय समाज में चल रहे मतांतरण और हिंदू समाज की युवतियों को दिग्भ्रमित कर उनके जीवन को बर्बाद करने की सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म हर हिंदू को देख कर सजग होना चाहिए। विहिप जिलामंत्री विवेक सिंह तोमर ने कहा की लव जिहाद जैसी विकृति के खिलाफ बनी फिल्म द केरला स्टोरी का खरगोन की बेकरियों में कार्यरत हिंदू महिलाओ के लिए विहिप द्वारा निशुल्क प्रदर्शन सराहनीय एवम साहसिक कार्य है।विहिप जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि 19 मई को आरती टाकीज में द केरला स्टोरी फिल्म का प्रातः 11 बजे का शो खरगोन की बेकरी में कार्यरत हिंदू लड़कियों एवम महिलाओ के लिए विहिप द्वारा निशुल्क किया गया है।

 इस अवसर पर जिला सह मंत्री शीतल भदौरिया, सह संयोजक अमित अवस्थी, राजू सोनी, अंतिम गोस्वामी, कमलेश पाटिल, हर्ष गुप्ता, तरुण चौहान, सचिन खटीक, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे।

Comments