श्री हनुमान चालीसा पाठ के बाद बजरंगीयो ने किया रक्तदान
बस हादसे में मृतात्मा को दी श्रद्धांजलि
खरगोन। कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छतीसगढ़, हिमाचल व महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में कांग्रेसी एवम कुछ अन्य हिंदुद्रोही नेताओ द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने एवम बजरंग दल की तुलना PFI जैसे देशद्रोही आतंकी व हिंसक संगठन से करने पर विश्व हिंदू परिषद के आव्हान पर 9 मई मंगलवार सांय 7 बजे देश भर में हजारों स्थान पर श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ अनुष्ठान का आयोजन किया गया।
विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि उक्त परिदृश्य में राष्ट्रवादी शक्ती जागृत हो एवं राष्ट्रद्रोही निष्प्रभ हो इस कामना के साथ 9 मई मंगलवार सांय 7 बजे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मां कुंदा नदी के तट पर श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।
इस अवसर पर विहिप जिलामंत्री विवेक सिंह तोमर ने बजरंगीयो संबोधित करते हुवे कहा की बजरंग दल देश भर में गौ रक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान, मठ मंदिर एवम धर्म रक्षा के साथ साथ धर्मांतरण रोकने जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्य में लगा रहता है ऐसे देशभक्त संगठन की तुलना राष्ट्रद्रोही संगठन से करना दुखद हे।
अनुष्ठान के अंत में निमाड़ की बस घटना में मृतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात विभाग मंत्री मनोज वर्मा के नेतृत्व में बजरंगीयो की टोली ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर बस दुर्घटना के घायलों के लिए 10 से ज्यादा यूनिट रक्त दान किया। श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में विहिप जिला अध्यक्ष मोहन शर्मा, सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलू पाल, जिला सहसंयोजक अमित अवस्थी, शीतल भदौरिया, अंतिम गौस्वामी, रजत करोसिया, रोहित भावसार, राजू सोनी, अशोक बाबा, भोला प्रजापत,आकाश चौहान, शिवम राजपूत, लोकेंद्र सेन, अनिल गुप्ता, कमलेश पाटिल, जयंत पंड्या सहित बड़ी संख्या में बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment