खरगोन में युवक युवती का हाईप्रोफाइल मामला, सरेराह युवक की कॉलर पकड़कर ले गई थाने
खरगोन। शहर में प्रेम प्रसंग को लेकर हाई प्रोफाइल ड्रामा। पिछले तीन साल से युवक युवती के बीच चल रहा विवाद भरे बाजार में हंगामे के बाद विवाद पहुँचा थाना । जहाँ पुलिस को मामला सुलझाने में खासी मशक्कत करना पड़ी। युवती ने बिस्टान रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर युवक को देख अपना आपा खो दिया और सरेराह युवक के साथ कहासुनी के बाद कॉलर पकड़कर थाने लेकर पहुंची। इस दौरान रास्तेभर लोग युवक, युवती को देख पीछे पीछे थाने तक पहुंच गए। थाने ओर भीड़ जमा होने पर पुलिस ने भीड़ को रवाना किया। युवक के परिजनों का कहना था कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है फिर भी लड़की ने सरेराह पिटाई की, जबकि युवती का कहना था कि युवक उसे केस वापस लेने के लिए धमका रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षो की शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिया।
Comments
Post a Comment