मुरैना में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोगों की मौत ताबड़तोड़ चली गोलियां
एमपी के मुरैना जिले के लेपा गांव में जमीन विवाद में 6 लोगों को गोली मारी गई है. जिनमें से 6 की मौत हो गई है. दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी. हत्याकांड का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।
दरअसल, सिहोनियां थाना क्षेत्र लेपा गांव में पुरानी रंजिश के चलते आज सुबह गोलीबारी की घटना हुई. दो परिवार के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलियां बरसा दीं. अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि घायल ने भी दम तोड़ दिया ।घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल गांव पहुंचा है।
Comments
Post a Comment