भगवानपुरा और झिरन्या में 4 अतिरिक्त डिलेवरी पाईट प्रांरभ होंगे
क्षैत्रिय संचालक द्वारा ली गई जिला स्तरीय समीक्षा बैठक
खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह पुराना कलेक्टोरेट कार्यालय खरगोन में क्षैत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें इन्दौर संभाग के डॉ. शरद गुप्ता, वरिष्ठ संयुक्त संचालक इन्दौर संभाग डॉ. हेमन्त गुप्ता, डॉ. एनएन नायक, डॉ. माधव हसानी, डॉ. शिल्पा लाल, उप. संचालक इन्दौर संभाग इन्दौर, संभागीय समन्यक सुनिल वर्मा द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई। बैठक के दौरान पावर पांईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से किये गये कार्य एवं लक्ष्य अनुसार समीक्षा की गई जिसें मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विकासखण्ड बडवाह ब्लॉक में ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन, अनमोल एप में अद्यतन कार्य, ए.एन.सी. 4 जॉच जिले में सबसे कम होना पाया गया। इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष भद्रावले को 15 दिवस में बडवाह ब्लॉक का काम शत प्रतिशत पुर्ण कराने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान, सिविल सर्जन डॉ. अमरसिंह चौहान, समस्त नोडल अधिकारी, समस्त बीएमओ, बीपीएम, बीईई, बीसीएम, बीएएम उपस्थित रहे।
विकासखण्ड भगवानपुरा एवं झिरन्या में होम डिलेवरी अधिक होने से 4 अतिरिक्त डिलेवरी पाईट प्रांरभ करने के निर्देश दिये गये। साथ जहॉ पर अतिरिक्त ए.एन.एम, एवं स्टॉफ नर्स है, उन स्थानों से स्टॉफ की व्यवस्था अतिरिक्त डिलेवरी पाईट पर किये जाने के लिए सीएमएचओ डॉ. चौहान को निर्देश दिये गये। साथ ही निर्देश दिये कि जिन गांवों में मोबाईल नेटवर्क की समस्या हैं उन ग्रामांे की गर्भवती माताओं की लिस्ट ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर अपने पास उपलब्ध रखे एवं ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर प्रसव हेतु संभावित तिथि अनुसार आशा को लिस्ट भेजेगे, एवं आशा कार्यकर्ता प्रसव के लिए संभावित गर्भवती महिलाओं को प्रसव के चार दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करावे ताकि होम डिलेवरी की संख्या में कमी लाई जा सके। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय पर निवास करे जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा मुख्यालय पर निवास नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
विकासखण्ड बड़वाह में ब्लड बैंक वर्तमान में बन्द है जिसे आगामी 15 दिवस में प्रारंभ कर प्रतिवेदन संभागीय कार्यालय भिजवाने के निर्देश दिये गये। विकासखण्ड झिरन्या एवं भगवानपुरा में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जावे एवं जिन गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन 7 ग्राम से कम है उन्हंे ब्लड लगाये जाने की व्यवस्था की जावे। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई में पदस्थ समस्त कर्मचारी बीपीएम, बीसीएम, बीईई प्रतिमाह अपना भ्रमण प्रतिवेदन उचित माध्यम से संभागीय कार्यालय भेजे। एम.आर.-2 अभियान अंतर्गत विकासखण्ड महेश्वर एवं गोगॉवा में कार्य संतोषप्रद नही होने से बीपीएम का आगामी माह का वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश दिये गये। डिजिटल आयुष्मान भारत अभियान अंतर्गत आभा आईडी निर्माण कार्य संतोषप्रदन नहीं होने से आगामी 15 दिवस में कार्य में सुधार के निर्देश दिये गये एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी महेश्वर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्धि शतप्रतिशत होने पर क्षैत्रीय संचालक द्वारा प्रशंसा की गई।
Comments
Post a Comment