खरगोन में शर्मनाक घटना, बेटे की चाहत में पिता बना हैवान, पिता ने की 4 माह की मासूम की हत्या
खरगोन जिले के बलकड़वाड़ा थाना क्षेत्र के निमरानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी पिता ने 4 माह की मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटी के पैदा होने से नाराज था। इसलिए इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। मामले में हत्यारे पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। आरोपी की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी पति की गिरफ्तारी हुई है। इधर पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में लोग आक्रोश में है। बताया जा रहा है कि आरोपी को बेटे की चाहत थी, लेकिन जब उसके घर बेटी हुई तब से वो काफी गुस्से में रहता था। जिसके कारण उसने बेटी की हत्या कर दी।
Comments
Post a Comment