पुलिस द्वारा किसानों के खेतो से मोटर पंप चोरी करने वाले 4 आरोपी सहित 2 कबाड़ी गिरफ्तार
खरगोन। जिले के सभी थानों पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा निर्देश दिये कि किसानो के खेतो से चोरी हो रही विद्युत मोटर पंप के मामलो में प्रभावी कार्यवाही कर चोरो का पता करने व चोरी गयी मोटर पंप को बरामद करे। इस घटना के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मंडलेश्वर मनोहर गवली के नेतृत्व पर थाना बलकवाड़ा द्वारा विद्युत मोटर पंप चोरो की सूचना मिलने पर बड़ी कार्यवाही की गई है। थाना बलकवाड़ा पर 24 मई को मुखबीर द्वारा सुचना दी गई कि किसानों के खेत एवं नर्मदा नदी तट के आसपास से हो रही विद्धुत मोटरों की चोरी मे संदिग्ध 1.अशोक पिता पदम वास्कले, 2. मुकराम पिता बाबु डावर, 3. बिशन पिता कैलाश डावर, 4. अशोक पिता बाबु डावर जाति भील का हाथ हो सकता है जो कबाड़ी सचिन पिता पंढरी सेलवाने तथा श्यामलाल पिता मांगीलाल पटेल की दुकानों पर आए दिन कुछ बेचते हुए नजर आते है । मुखबिर की उक्त सूचना पर से सभी संदिग्धो को पुलिस अभिरक्षा मे लिया व मनोवैज्ञानिक तरीके से पृथक- पृथक सघन पुछताछ की गई तो सभी संदिग्धों द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए किसानों के खेत व नर्मदा नदी के तटों पर से विद्धुत मोटरों को चोरी करना बताया । आरोपीयो द्वारा पूछताछ मे बताया की ग्राम चिचली मे नर्मदा नदी किनारे से वाटर पम्पो को खोलकर उनमे लगे तांबे के तार काटकर चोरी करना व इसी तरह मलतार से बोराड नदी से वाटर पम्प एंव थाना कसरावद क्षेत्र के आमलाथा, टिगरियांव, मोगावा, रसीदपुरा, खेडी बुजुर्ग, सामेडा, वेदा नदी एंव आस पास कुओ व नहर से एंव थाना बैडीया क्षेत्र के जिरभार – मर्दाना रोड, शाहपुरा, छाबडिया रोड किसानो के खेत मे कुओ से, भट्याण जाने वाले पुराने रास्ते ग्राम लोंदी मे कुओ से, थाना मण्डलेश्वर क्षेत्र गांधीनगर, लाडवी नहर के किनारे वाटर पम्पो को खोलकर तांबे के तार काटकर चोरी करना बताया ।
आरोपीयो व कबाडीयो से बरामद सामग्री
1. 19 किलोग्राम तांबे का तार कुल किमती 15200/- रुपये
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. अशोक पिता पदम वास्कले जाति भील उम्र 35 साल निवासी करोंदिया (अहिल्यापुरा) थाना कसरावद,
2. मुकराम पिता बाबु डावर जाति भील उम्र 28 साल निवासी करोंदिया (अहिल्यापुरा), थाना कसरावद,
3. बिशन पिता कैलाश डावर जाति भील उम्र 30 साल निवासी रामा फलिया सादडवन हाल लोंदी,
4. अशोक पिता बाबु डावर जाति भील उम्र 32 साल निवासी देवझिरी फलिया सादडवन हाल लोंदी,
5. सचिन पिता पंढरी सेलवाने जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं. 01 पिपलगोन कसरावद (कबाडी)
6. श्यामलाल पिता मांगीलाल पटेल जाति गुर्जर उम्र 58 साल निवासी बालसमुद (कबाडी)
फरार आरोपीयो के नाम
1.सरदार, 2.सेन पिता पेमा, 3.सिगदार भील, 4.ताराचंद पिता सरदार सभी निवासी सादडबन थाना कसरावद के है जो गिरफ्तार शुदा आरोपीयो के साथ मिलकर गिरोह के रुप मे मोटर सायकलो के उपयोग से थाना बलकवाडा, कसरावद, मण्डलेश्वर व बैडीया क्षेत्र मे चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है ।
आरोपीयो के आपराधिक रिकार्ड –
आरोपी श्यामलाल पिता मांगीलाल पटेल जाति गुर्जर उम्र 58 साल निवासी बालसमुद (कबाडी) का पुर्व मे चोरी का माल खरीदने का 01 प्रकरण थाना बलकवाडा पर पंजीबद्ध है ।
बिशन पिता कैलाश डावर जाति भील उम्र 30 साल निवासी रामा फलिया सादडवन हाल लोंदी के विरुद्ध पुर्व मे थाना कसरावद पर मारपीट का 01 प्रकरण अपराध क्रमांक 555/21 धारा 294,323,506 भादवि का दर्ज है ।
अशोक पिता पदम वास्कले जाति भील उम्र 35 साल निवासी करोंदिया (अहिल्यापुरा) थाना कसरावद के विरुद्ध पुर्व मे थाना कसरावद पर 02 प्रकरण अवैध शराब के अपराध क्र.581/20 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट व 174/22 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के दर्ज है ।
आरोपियों द्वारा स्वीकार की गई घटनाए
क्र. अप. क्र. धारा घटना स्थल चोरी गया मश्रुका
1 187/23 379 IPC ग्राम चिचली, नर्मदा नदी किनारे थाना बलकवाडा 14 वाटर पम्प के तांबे के तार
2 188/23 379 IPC ग्राम मलतार, बोराड नदी किनारे थाना बलकवाडा 07 वाटर पम्प के तांबे के तार
3 35/23 379 IPC ग्राम खेडी बुजुर्ग, फरियादी का घर, थाना कसरावद 01 वाटर पम्प
4 54/23 379 IPC वेदा नदी माता घाट ग्राम सामेडा थाना कसरावद 13 वाटर पम्प के तांबे के तार
5 55/23 379 IPC वेदा नदी ग्राम सामेडा थाना कसरावद 17 वाटर पम्प के तांबे के तार
6 106/23 379 IPC नर्मदा नदी दाता घाट, अमलाथा थाना कसरावद वाटर पम्प के तांबे के तार
7 109/23 379 IPC वेदा नदी ग्राम टिगरियांव, मोगावा थाना कसरावद वाटर पम्प के तांबे के तार
8 134/23 379 IPC वेदा नदी किनारे ग्राम मोगावा थाना कसरावद वाटर पम्प के तांबे के तार
9 111/23 379 IPC शाहपुरा,छाबडिया, मर्दाना रोड थाना बैडीया 07 विद्युत पम्प के तार
10 129/23 379 IPC भट्याण जाने के रास्ते ग्राम लोंदी मे खेत कुये से थाना बैडीया 04 वाटर पम्प के तांबे के तार
11 77/23 379 IPC गांधीनगर, लाडवी नहर के किनारे थाना मण्डलेश्वर 13 वाटर पम्प के तांबे के तार
पुलिस टीम
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रामेश्वरसिंह ठाकुर के नेतृत्व में उनि रितेश तायडे, सहायक उप निरीक्षक जोगेन्द्र पाटीदार, सउनि अशोक नैय्यर, सउनि प्रशांत सुर्यवंशी, सउनि विनोद पाटील, आरक्षक 798 निरज यादव, आरक्षक 544 अनिल कुशवाह, आरक्षक 937 देविसिंग, आरक्षक 637 महेन्द्र, आरक्षक 482 प्रविण, आर.364 जितेन्द्र बघेल, आरक्षक चालक 813 नरेन्द्र जाट एंव सायबर टीम का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment