कलेक्टर ने परीक्षा परिणाम निराशाजनक आने के कारण 30 हाई और 34 हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्याे को जारी किए नोटिस

50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणामों पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी 

खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणामों निराशाजनक परिणामों को गंभीरता से लिया जा रहा है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्याे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है। जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि परीक्षा परिणाम में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले में संचालित शासकीय हाईस्कूल/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्र. छात्राओ को कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम दिये जाने वाली संस्थाओं के प्राचार्यों को हाईस्कूल के 30 एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्याे 34 को कलेक्टर जिला द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपिल) नियम 1966 के अंतर्गत कारण बताओ सूचना पत्र दिनांक 31 मई 2023 को जारी कर स्पष्टीकरण 03 दिवस में चाहा गया है।

शिक्षकों का वेतन काटकर, एरियर राशि रोकने की शिकायत पर कलेक्टर ने झिरन्या बीईओ को प्रभार से किया मुक्त, सहायक ग्रेड-2 को किया निलंबन

कलेक्टर ने जनसुनवाई में कि गई शिकायत पर जांच टीम का किया था गठन

खरगोन। शिक्षकों की उपस्थिति होने के बावजूद वेतन काटकर परेशान करने तथा शिक्षकों के एरियर एवं अन्य कार्यों के बदले राशि की मांग करने वाले झिरन्या में पदस्थ बीईओ आरडी अंब को बीईओ और सहायक ग्रेड-2 पर प्रशासनिक कार्रवाई की गाज गिरी है। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बीईओ आरडी अम्ब को तत्काल प्रभार से हटाने एवं सहायक ग्रेड-2 बाबुसिंह परिहार को हटाने के आदेश जारी किए है। सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने कार्रवाई के आदेश जारी करते हुए बताया कि कार्यालय कलेक्टर के पत्र क्रमांक 579 के माध्यम से जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के आधार पर विकासखण्ड शिक्षा झिरन्या में पदस्थ शिक्षकों के द्वारा विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय झिरन्या में लंबित स्वत्वों के भुगतान में राशि की मांग किया जाना, एरियर राशि का भुगतान नही किया जाना तथा अनावश्यक वेतन काटे जाने की शिकायत की जांच के लिए 03 सदस्यीय दल गठित किया गया था। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने से कार्रवाई की गई।

बरती गई अनियमितता

जांच प्रतिवेदन अनुसार सितम्बर 2022 में जिन शिक्षकों का वेतन अनावश्यक रूप से काटा गया है, उसका भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया। 04 संकुलों के सातवें वेतनमान की चौथी किश्त का एरियर का भुगतान समय पर नहीं किया गया। शिक्षकों की उपस्थिति होने के बावजूद भी अनावश्यक रूप से वेतन काटकर परेशान किया गया तथा शिक्षकों के एरियर एवं अन्य कार्यों के बदले राशि की मांग की जाना प्रमाणित पाया गया। इस तरह की अनियमितताओं के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने से कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी झिरन्या आरडी अम्ब को बीईओ के प्रभार से तत्काल हटाया गया एवं सहायक ग्रेड.2 बाबुसिंह वास्कले को निलंबित किया गया।

Comments