नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूटे 2 लाख
खरगोन जिले में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। गोगावां थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरनी के पास निजी ट्रैक्टर कंपनी के सुपरवाइजर ग्राहक से पैसे लेकर वापस लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी को लात मारकर नीचे गिरा दिया, फिर चाकू की नोक पर 2 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया।
दरअसल, पूरा मामला खरगोन जिले के गोगावां थाना क्षेत्र का है। मामले में गोगावां पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। लूट की घटना में फरियादी नितिन वर्मा के सिर पर चोट आई है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Comments
Post a Comment