मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मिला लाभ, जिला स्तरीय सामुहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे 165 जोड़े
मामा की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार..
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मिला लाभ, सीएम ने वर्चुअल जुड़कर दिया आशीर्वाद, कहा. अब नवविवाहिता को भी मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ
खरगोन। मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को कपास मंडी में आयोजित जिला स्तरीय सामुहिक विवाह में वर्चुअली रूप से जुड़कर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय था जब बेटियों को बोझ माना जाता था, परिवार को शादी की चिंता होती थी लेकिन अब बेटियो के विवाह का जिम्मा प्रदेश सरकार ने उठाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए है कि अब नवविवाहिताओ को भी लाडली बहना योजना से जोड़े जिससे उन्हें भी एक हजार रुपए प्रतिमाह मिल सके।
मुख्यमंत्री ने चिर परिचित अंदाज में मामा की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले... विवाह गीत सुनाते हुए शुभकामनाएं दी। सामूहिक विवाह आयोजन में 165 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सभी जोडो को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिया गया। आयोजन को लेकर शासन स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई थी। घराती- बराती दोनो का स्वागत प्रशासन के अफसरो ने किया। सुबह से ही मंडी परिसर में बारातों का आना शुरु हुआ। बाजे-गाजे के साथ गायत्री परिवार के परिव्राजको ने वैदिक मंत्रोच्चार कर विवाह संपन्न कराया।
सांसद ने भी नवविवाहितों को दिया आशीर्वाद
सामूहिक विवाह आयोजन में सांसद गजेंद्र पटेल ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि एक समय था जब परिवार, रिश्तेदार और आसपड़ोसी ही नवयुगलो को आशीर्वाद देते थे लेकिन मुख्यमंत्री की सामुहिक विवाह योजना में वर-वधु के रिश्तेदारों, परिजनों के साथ ही शासन प्रशासन से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही हजारों लोगो साक्षी बनने के साथ ही सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देते है।
नगर पालिका द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूर्व कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौर, नपाध्यक्ष छाया जोशी ने भी आर्शीवचन दिए।
बैंक खातों में अंतरित की जाएगी 49 हजार रुपए की राशि
नपा सीएमओ श्रीमती पटेल ने बताया सम्मेलन में शामिल हुई सभी दुल्हनों को योजना के तहत 49 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाकर लाभान्वित किया जाएगा।
सम्मेलन में खरगोन सहित सेगांव, झिरन्या, भगवानपुरा से आए सभी जोड़ो को सांसद, नपाध्यक्ष, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, पूर्व कृषि मंत्री पाटीदार, एसडीएम ओमनारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन, नपा सीएमओ प्रियंका पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सभी जोड़ो को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए नीम के पौधे भेंट किए और कहा कि आज से आपका नवजीवन शुरु हुआ है, दोनो एक दूसरे के साथ ही परिवारों को अपना परिवार मानकर सम्मान दें और उनका आदर करें। आयोजन के दौरान मंडी परिसर में उत्सवी माहौल रहा।
Comments
Post a Comment