शातिर चोर गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार

खरगोन/बलकवाडा। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह यादव के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना बलकवाड़ा क्षेत्र की चौकी खलटाका मोटर साइकल चोरी करने वाले आरोपी को पकड़कर कार्यवाही की गई है । 

संक्षिप्त विवरण

14मई एवं 15मई2023 की मध्यरात्री मे ग्राम आनंदबैडी गणेश धाम कालोनी से एक बुलेट गाडी चोरी होना तथा ग्राम निमरानी से एक पैशन प्रो मोटर सायकल चोरी होने की सुचना पर प्रथक – प्रथक अपराध क्रमांक 181/23 धारा 379 भादवि एंव अपराध क्रमांक 183/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त चोरी की घटना के संबंध में पुलिस टीम द्वारा कालोनी के आने जाने के रास्तों की रात भर की सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रित कर उनका बारीकी से अवलोकन किया गया । चोरी की घटना के संबंध में पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर उन्हे भी घटना से जुड़ी सूचना एकत्रित करने हेतु लगाया गया । परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की संभावना है कि उक्त चोरी की घटना के संबंध में पर संदिग्ध चंदन निवासी कोली मोहल्ला ठीकरी, रितेश निवासी जरवाह व अजय निवासी जरवाह द्वारा की गई है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा तीनों को थाने लाया गया एवं उनसे बारीकी से पूछताछ करने के दौरान उन्होंने उक्त चोरी को करना स्वीकार किया । 

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 01 बुलेट मोटरसाइकल एवं 01 पैशन प्रो मोटरसाइकल को जप्त किया गया । 

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. चंदन पिता सुरेश वर्मा जाति कोली उम्र 22 साल निवासी कोली मोहल्ला ठीकरी 

2. रितेश पिता राकेश वर्मा जाति कोली उम्र 19 साल निवासी जरवाह 

3. अजय पिता महेश कामले जाति कोली उम्र 19 साल निवासी जरवाह

4. 

जप्तशुदा मश्रुका का विवरण  

1. 02 मोटरसाइकल कीमत लगभग 2,00,000/- रूपये।

पुलिस टीम 

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक आर एस ठाकुर के नेतृत्व में उनि रितेश तायडे, सउनि विनोद पाटील, सहायक उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार, आरक्षक 460 राकेश चौहान, आरक्षक निरज यादव, आरक्षक अनिल कुशवाह, आरक्षक चालक 813 नरेन्द्र जाट का विशेष योगदान रहा ।

Comments