अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडर फटने से बुजुर्ग की मौत, अन्य मरीज के परिजनों को भी आई चोट

खरगोन जिले के ऊन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हादसा हो गया। मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के दौरान ब्लास्ट हो गया जिससे 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं मौजूद अन्य मरीजों के अटेंडरों को चोट आई है। हादसा होते ही अस्पताल में भगदड़ मच गया। मामले में अस्पताल प्रशासन ने कुछ भी कहने से चुप्पी साध ली है।

जिले के ऊन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छीपीपुरा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ऑक्सीजन लगाने के समय ऑक्सीजन का फ्लो मीटर टूट गया। जिससे भर्ती मरीज समेत वहां मौजूद अन्य लोगों को चोट लग गई। वहीं सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद ऑक्सीजन के अभाव में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मृतक बुजुर्ग को खेत में काम करने के दौरान सांप के काटने के बाद भर्ती कराया गया था। उसे ऑक्सीजन देने के लिए सिलेंडर लगाया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। बुजुर्ग के मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अपनी लापरवाही के संबंध में चुप्पी साध ली है।



Comments