पत्नी की बेरहमी से हत्या कर फरार आरोपी गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार

खरगोन/बरूड। जिले के थाना बरुड पर 20 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिनखेडा मनावर महेश चौहान की गिट्टी खदान पर एक महिला की लाश पडी है। उक्त सूचना के प्राप्त होते की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुची और घटना स्थल का निरीक्षण किया व गिट्टी मशीन मालिक महेश चौहान व मजदुरो से पुछताछ की गई तो मृतिका का नाम सुखलीबाई पति पुनिया मानकर उम्र 35 साल निवासी देवली हाल महेश चौहन की गिट्टी खदान सिनखेडा की रहने वाली पाई गई। मृतिका के चेहरे पर व सिर शरीर पर चोट के निशान थे । उक्त घटना के संबंध मे थाना बरुड पर अप. क्रमांक 102/23 धारा 302 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।  

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह जी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री, एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बरुड निरी. लक्षमणसिह लौवशी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया जाकर हत्या के आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी कर प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया ।

मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की मृतिका का पति पुना उर्फ पुनिया पत्नी की हत्या कर गुजरात राजकोट तरफ भाग गया है सुचना तंत्र को सक्रिय कर थाना प्रभारी लक्ष्मणसिह लौवशी को टीम के साथ रोजकोट गुजरात रवाना किया था राजकोट के पास विजलपुर गाव ईटभट्टे से आरोपी पुनिया उर्फ पुना पिता गिलदार मानकर उम्र 35 साल निवासी गोपालपुरा बिस्टान हाल महेश चौहान की गिट्टी खदान सिनखेडा को 25 अप्रैल को गिरफ्तार कर थाने लाय़ा गया । आरोपी की निशा देही से अपराध मे उपयुक्त पत्थर पाईप बरामद किया । आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किय़ा जा रहा है ।

गिरफ्तार आरोपी

1- पुना उर्फ पुनिया पिता गिलदार मानकर उम्र 35 साल निवासी गोपालपुरा बिस्टान हाल महेश चौहान की गिट्टी खदान सिनखेडा 

पुलिस टीम 

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)खऱगोन अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के नेतृत्व मे, निरी लक्ष्मणसिह लौवशी ,उनि राकेश सिसोदिया , सउनि सुखलाल चौहान , आऱ 92 राजेश , आर 935 राजु , आर 894 भुपेन्द्र का विशेष योगदान रहा ।

Comments