जैतापुर क्षेत्र में रात्रि के समय में मोटर सायकल मे आग लगाने वाले बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खरगोन। जिले के थाना मेनगांव की चौकी जैतापुर पर 23 अप्रैल व 24 अप्रैल की मध्यरात्री मे शराब पिने के लिये रूपये मांगने पर फरियादी के द्वारा रूपये नही देने के कारण आरोपीयो ने रात्री मे फरियादी मोटर सायकल मे आग लगा दी। फरियादी दीपक मिश्रा की रिपोर्ट पर से थाना मेनगांव पर अपराध क्रमांक 123/23 धारा 435,327,34 भादवी का आरोपी गोलू व उसका साथी राजु एवं लवकुश निवासी जैतापुर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

  प्रकरण मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मवीर सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के द्वारा प्रकरण के आरोपीयो की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश सिंह कुशवाह व चौकी प्रभारी जैतापुर राजेन्द्र कुमार सिरसाठ को निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन मे प्रकरण के आरोपी प्रवीण उर्फ गोलु पिता हेमा अग्रवाल जाति बनिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम नागझिरी हाल जैतापुर, राजु उर्फ राजाराम पिता नन्दराम निहाले जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी दसनावल थाना ऊन हाल यामाहा शोरूम के सामने जैतापुर व लवकुश उर्फ लोकेश पिता पंढरी अमोदे जाति बलाई उम्र 28साल निवासी नन्दगांव बगूद हाल मुकाम हरिसेठ की बाडी जैतापुर को 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया गया। 

  उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश सिंह कुशवाह, चौकी प्रभारी जैतापुर राजेन्द्र कुमार सिरसाठ, सउनि अनिल तिवारी, आर. 1029 प्रशांत, आर. 933 तंवरसिंह, आर. 1025 अभय, सायबर टीम .....का विशेष योगदान रहा ।

आपराधीक रेकार्ड – लोकेश उर्फ लवकेश पिता पंढरी अमोदे जाति बलाई उम्र 28 साल निवासी ग्राम नन्दगांव बगूद हाल मु. हरिसेठ की बाडी जैतापुर

1. अप क्र. 12/17 धारा 4(क) सट्टा एक्ट

2. अप क्र. 282/17 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट

3. अप क्र. 33/18 धारा 294,323,506,34 भादवि 

4. अप क्र. 92/18 धारा 323,504,506 भादि 

5. अप क्र. 387/19 धारा 4(क) सट्टा एक्ट

6. अप क्र. 37/20 धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट

7. अप क्र 196/22 धारा 294,323,506,34 भादवि

Comments