बड़वाह नगर जिला बने तो, नगर विकास की राह होगी ओर आसान
नगर विकास को लेकर नपा परिसर में नगर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक
बड़वाह (मुकेश खेड़े)। नगर पालिका परिषद बड़वाह में शनिवार शाम 5 बजे शहर के गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधियों के बीच नगर विकास को लेकर बैठक हुई ।जिसमे कई जागरूक व्यक्तियों ने नगर विकास को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए । इस बैठक में कमल सुराणा ने कहा की शहर के इंदौर इच्छापुर हाइवे पर आज दिनाक तक वाहन दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा चुके है ।लेकिन हाइवे के चौड़ीकरण को लेकर जिम्मेदारों ने आज भी अनदेखी की हुई है ।हालाकि फोर लाइन निर्माण होने से निमाड़वासियों को राहत मिलेगी ।लेकिन इंदौर इच्छापुर हाइवे पर बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए अतिक्रमण हटाकर सड़क मार्ग को चौड़ा करने की आवश्यकता है। ताकि वाहन दुर्घटनाओ में कमी आ सके ।वही सुबोध आरस ने कहा की हमारे निमाड़ क्षेत्र में जंगल ,नर्मदा नदी,तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर होने से सनावद, बेड़ियां,महेश्वर और ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी को जोड़कर बड़वाह को जिला बनाना चाहिए ।जिसके लिए सदस्यो ने सांसद,विधायक,जिला अध्यक्ष से मिलकर इस विषय पर जल्द चर्चा करने की बात कही ।हालाकि बड़वाह नगरवासी विगत 2008 से बड़वाह को जिला बनाने के लिए आज तक प्रयासरत है ।जबकि बड़वाह को जिला बनाने से नगर ही नही क्षेत्र के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भी राह आसान होगी ।आज कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है । जहा के रहवासियों को अपने आवश्यक कार्य के लिए 70 किमी दूर खरगोन जाना पड़ता है ।लेकिन ग्रामीण क्षेत्र और खरगोन जिले की दूरी अधिक होने से ग्रामीणजनो का कार्य समय अनुसार नही हो पाता । यदि बड़वाह को जिला बनाया जाए ।तो आज निमाड़ क्षेत्र के कई नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रो के रहवासियों को एक ही जगह अपने कार्यों को करना आसान होगा ।
जिला बनाने के लिए हम हर संभव करेंगे प्रयास
जिला महामंत्री महिम ठाकुर,नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग,जितेंद्र सुराणा, ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को आश्वासन दिया की बड़वाह नगर को जिला बनाने के लिए हम भी आपके साथ हर संभव प्रयास करेंगे ।यदि इस कार्य के लिए हमे मुख्यमंत्री से भी मिलना पड़ा ।तो हम इसके लिए तैयार है ।वही नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा की हम सब मिलकर बड़वाह को जिला बनाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे ।इस आवश्यक कार्य के लिए हमे यदि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से भी मिलाना पड़ा । तो उसके लिए हम उनसे टाइम लेकर सभी मिलने चलेंगे ।और बड़वाह को जिला बनाने के लिए उनसे चर्चा कर मार्गदर्शन लेंगे । जबकि नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा की बड़वाह को जिला बनाने के लिए हम सभी नगरवासियों को एक जुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है ।तभी हम अपने नगर को जिला बनाकर नगर विकास की राह को आसान कर सकते है ।जितेंद्र सेन ने कहा की बड़वाह को जिला बनाने की मंशा हमारे क्षेत्र के आश्रमों के संत महात्माओं ने भी जाहिर की है ।जिनके द्वारा हमे इस कार्य में हर संभव मदद करने की बात कही गई है । सेन ने कहा की यदि हमे अपने नगर के विकास और आने वाली पीढ़ी के लिए पर्याप्त सुविधा जुटाना चाहते है। तो बड़वाह को जिला बनाना बेहद आवश्यक होगा । फिर चाहे इसके लिए हम सभी नगरवासियों को आंदोलन भी करना पड़े, तो हम तैयार है ।इस मौके पर डॉ ओपी टेगर,प्रदीप सेठिया,निशांत सोनी,कालू शर्मा, मुजफ्फर अगवान,मनप्रीत भाटिया, रवि जैन,सुधीर सेंगर सहित अन्य नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment