सायकल चोरी करने वाले नाबालिग बच्चों के गैंग का खुलासा
खरगोन। जिले के थाना गोगावां पर 18 अप्रैल 2023 को उपस्थित होकर फरियादी आशिक पिता रुस्तम मुण्डा जाति मुसलमान निवासी गोगांवा ने रिर्पोट किया की कोई अज्ञात चोर घर के बाहर रखी हुई सायकल को चोरी करके ले गया है उक्त सूचना पर थाना गोगावा पर अपराध क्र. 170/23,धारा 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मवीरसिंह यादव, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनुभाग भीकनगांव के निर्देशानुसार प्रतिदिन की जाने वाली वाहन चैकिंग के दौरान सघन तथा गंभीरता से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर चैंकिगकर्ता थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य सउनि.अमजद खान प्रआर.21 किशोर प्रआर.668 दिनेश मण्डलोई आर.277 हेमंत आर.17 अखिलेश, आर.1046 फारुख व्दारा दो बालकों को सायकल से आता देखा गया जो पुलिस को देखकर घबराकर सायकल पलटाकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे सिविल कपडों मे उपस्थित प्रआर.668 दिनेश व आर.277 हेमंत सपकाले व्दारा समझाईश देकर भागने से रोका गया तथा पुछने पर बताया की उक्त सायकल दिनांक 13/04/23 को नाथबैडी गोगांवा से एक घर के सामने से बिना किसी को बताये ले जाना बताया जो की उक्त सायकल दोना बाल अपचारी बालकों व्दारा चोरी कर बेचने ले जाने का बताया उक्त सायकल के चोरी संबधित प्रकरण थाना गोगांवा पर पंजीबध्द होने से मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई तथा दोनो बाल अपचारियों से पुछने पर बताया गया की खरगोन शहर से उनके द्वारा सायकलें चोरी की है जो घर के पीछे बेचने हेतु छुपाकर रखी है उक्त बाल अपचारियों की निशानदेही पर घर के पीछे छुपा कर रखी गई चोरी की 13 सायकलें कुल चोरी की 14 सायकलें कीमती 1,22,000/- की पुलिस व्दारा बरामद किया जाकर कर संबधित थानो पर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुचित किया गया है । उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण आर्य व उनि राजेंद्रसिग चौहान , सउनि अमजद खान, प्रआर 768 मशकूर ,प्रआर 21 किशोर,प्रआर 804 सुभाष चौहान ,प्रआर 668 दिनेश मंडलोई, प्रआर681 लखन कुशवाह ,आर 277 हेमंत सपकाले ,आर.1046 मो.फारुख ,आर.17 अखिलेश ,आर1009 जितेनद्र कौरव ,आर 906 हितेश टटवाडे, आर. चौलाराम एवं विशेष योगदान सायवर सेल प्रभारी उनि सुदर्शन कलोसिया तथा सायबर टीम का रहा ।
Comments
Post a Comment