शिक्षकों को तौर, तरीके और तरकीबों पर फोकस करते हुए लर्न कराने पर जोर देना होगा- कलेक्टर
नवनियुक्त शिक्षकों को पहले वर्ष 70 प्रतिशत और दूसरे वर्ष 100 प्रतिशत राशि प्रदाय होगी
नवनियुक्त शिक्षकों को पहले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कलेक्टर ने दिया संदेश
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया मार्गदर्शन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिले में नवनियुक्त शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 से 20 वर्षों को देखें तो पाएंगे कि जीवन में माता-पिता और गुरुओं के कारण आपके जीवन में बदलाव आए होंगे। वैसे ही अब आपको गुरु बनकर छात्रों के जीवन में बदलाव लाने का अवसर मिला है। अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप सकारात्मक विकास के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित करें। पीएम श्री मोदी बुधवार को वर्चुअली जुड़कर कर नवनियुक्त शिक्षकों को सम्बोधित किया। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए अब पहले वर्ष 70 प्रतिशत और दूसरे वर्ष पूरे 100 प्रतिशत राशि देने की सौगात दी है। कार्यक्रम में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, जनजाति सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र वडनेरकर और जिले में नवनियुक्त 673 शिक्षक मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन अमित शर्मा ने किया।
Comments
Post a Comment