एंबुलेंस के सायरन के साथ खरगोन जिला अस्पताल में कोरोना की मॉकड्रील, सीएमएचओ ने देखी व्यवस्था है..

कोरोना की मॉकड्रिल 

खरगोन। मध्यप्रदेश में बढ़ते करोना के मामलों को मध्य रखते हुए प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा को रौनक की जिला लेवल पर मॉकड्रिल की जा रही है इसी के मध्य खरगोन जिला अस्पताल में भी मॉकड्रिल की गई। इस दौरान एंलुबेंस से कोरोना संक्रमित डमी मरीज को लाया गया। उसकी जांचें की गई। 

जिसे ऑक्सीजन सपोर्ट बेड पर भर्ती किया गया। मॉकड्रिल के दौरान कोरोना किट पहने जिला अस्पताल का स्वास्थ्य अमला मंगलवार को पुराने मेटरनिटी वार्ड में पहुंचा। मुंह पर मॉस्क लगाए सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान और सिविल सर्जन डॉ. बीएस चौहान सहित चिकित्सकों की टीम ने वार्डों का भ्रमण किया।
सिविल सर्जन डॉ. चौहान ने बताया कि पहले अफसरों की टीम ने पुराने मेटरनिटी वार्ड में संक्रमित मरीजों की भर्ती प्रक्रिया देखी। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समय पर उपचार कैसे दिया जाना है। ऑक्सीजन की कमी को दूर कैसे करना है इन सब की रिहर्सल की गई। इसके बाद ऑक्सीजन प्लांट पहुंचे। यहां तीनो प्लांटो की स्थिति देखी। 



Comments