दो एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा, एक पर होगी एफआईआर

जल जीवन मिशन के कार्याे की दूसरे दिन भी हुई गहन समीक्षा

बड़वाह अनुभाग की 170 योजनाओं में 43 पूर्ण 41 हुई हेंड ओवर

खरगोन। जल जीवन मिशन अंतर्गत दूसरे दिन भी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने स्वीकृत योजनाओं की गहन समीक्षा की। दूसरे दिन पहले हाफ में पीएचई विभाग के बड़वाह अनुभाग के बड़वाह और महेश्वर जनपद के कार्याे पर जानकारी ली। इस बैठक में विभागीय अमले के अलावा ठेकेदार और टीपीआई तथा संबंधित जनपदों के जनपद सीईओ भी उपस्थित रहें। जनपद सीईओ को पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार सत्यापन कार्य सौंपा गया था। बड़वाह अनुभाग में कार्य कर रही दो एजेंसियों की लापरवाही उजागर होने पर कलेक्टर वर्मा ने ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए है। प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्रीमती नीरू पचौरी ने बताया कि पंत इंटरप्राइजेस इंदौर को बैठक से पूर्व ही ब्लैक लिस्टेड कर चुके हैं। इसके अलावा सांई कृपा इंटरप्राइजेस इंदौर के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। साथ ही कलेक्टर वर्मा ने प्रगति इलेक्ट्रोकाम प्रा.ली. गुड़गांव हरियाणा की एजेंसी पर एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए हैं। इस एजेंसी द्वारा बड़वाह अनुभाग में ही 23 से अधिक कार्य लिए गए हैं और काम भी विलंब के साथ संतोषजनक नहीं पाया गया है। इस एजेंसी को पूर्व में ही ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है। बैठक में अधीक्षण यंत्री डीएल सूर्यवंशीबड़वाह अनुभाग के एसडीओ दयालु राठौरबड़वाह जनपद सीईओ रोहित पचौरीमहेश्वर जनपद सीईओ आरिफ खानएजेंसियों के ठेकेदारटीपीआई के कर्मचारी उपस्थित रहे।

बड़वाह में 112 स्वीकृत, 21 हैंडओवरमहेश्वर में 58, 20 हैंडओवर

बैठक के दौरान बड़वाह अनुभाग के एसडीओ ने पीपीटी के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत की। एसडीओ राठौर ने बताया कि जनपद में कुल 112 योजनाओं में 21 पूर्ण हो चुकी है जबकि इतनी ही हैण्डओवर की भी गई है। 25 योजनाएं 75 से 100 प्रतिशत पूर्ण कार्याे वाली है। जनपद सीईओ श्री पचौरी द्वारा कराये गए सत्यापन के आधार पर 5 योजनाएं हैंडओवर हुई है। एसडीओ राठौर ने बताया कि 16 योजनाएं वर्ष 2021 में पूर्ण हुई है। पुराने सरपंचों के समय हैंडओवर किया गया था। अब नए सरपंचों को शायद जानकारी में न हो। कलेक्टर श्री वर्मा ने सीईओ को निर्देश दिए कि पुनः सत्यापन कराये खासकर रोड़ रेस्टोरेशन को देखे और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। हैंडओवर होने वाली योजनाओं में छपरादासोडाअन्तरसम्भाभोगांवा और सिपानी व अन्य योजनाएं हैंडओवर की जा चुकी है। 

   महेश्वर जनपद में 58 योजनाओं में 22 पूर्ण और 20 हैंडओवर की गई है। यहां 10 योजनाएं 75 से 100 प्रतिशत कार्य की ओर है। बैठक के दौरान रोशियाबारी के बारे में एसडीओ राठौर ने बताया कि गांव में ट्यूबवेल है जो चल भी रहा है लेकिन गांव के लोग कुएं से विद्युत कनेक्शन पर अड़े हैं। हालांकि ट्यूबवेल गर्मी में सुख सकता है। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि पीएचई और जनपद पंचायत मिलकर अगर कुआँ उपयोगी है तो गहरीकरण का कार्य करें। साथ ही जिन गाँवों में टंकी के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हैहैंड ओवर करने में विद्युत कनेक्शनगांव में विरोधसरपंच से समन्वय नहीं आदि समस्याओं को दूर करने के लिए पीएचई और जनपद सीईओ मिलकर दौरा करेंगे। इसके अलावा जल परिवहन और ट्यूबवेल खनन की आवश्यकता वाले गांवो का चयन भी कर तुरन्त अवगत कराएंगे। एजेंसियां सुरक्षा के मापदंडों को पूरा करते हुए श्रमिकों को सुविधाएं देंगे। रोड रेस्टोरेशन के कार्य गम्भीरतापूर्ण करेंगे। विलंब करने वाली एजेंसियों की राशि काटी जाएगी। कलेक्टर वर्मा ने ऐसी ऐजेंसियों से राशि काटने की जानकारी भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Comments