पालकी में विराजित होकर भ्रमण पर निकले भगवान हाटकेश्वर जयंती
दशोरा नागर समाज ने हर्षोल्लास से मनाया जन्मोत्सव
खरगोन। दशोरा नागर समाज के ईष्टï भगवान हाटकेश्वर का जन्मोत्सव समाजजनों ने हर्षोल्लास से मनाया। समाज के मीडिया प्रभारी हर्षराज गुप्ता ने बताया महोत्सव के तहत समाज की धर्मशाला से शाम के समय भव्य चल समारोह निकाला गया।
चल समारोह में भगवान भोलेनाथ की सजी-धजी पालकी और झांकी निकाली जो आकर्षण का केंद्र रही। पालकी को समाज के बंधुओं ने अपने कंधों पर उठाकर नगर भ्रमण कराया।
पालकी यात्रा में दशोरा समाज की महिलाएं, पुरुष, बच्चे और वरिष्ठजन भगवान हाटकेश्वर के जयकारे करते चल रहे थे। भ्रमण मार्ग में भगवान हाटकेश्वर के सामूहिक जयकारे का उद्घोष बारंबार किया गया। पालकी यात्रा का जगह-जगह स्वागत द्वार एवं जलपान की व्यवस्था कर अभिनंदन किया गया। पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे। समाज अध्यक्ष बलिराम गुपता ने बताया पालकी यात्रा के बाद स्वजनों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें समाजबंधुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
Comments
Post a Comment