समस्याग्रस्त गाँवों में तात्कालीन और दीर्घकालीन पेयजल की व्यवस्था सबसे सर्वाेच्च प्राथमिकता
136 योजनाओं में 40 हैंड ओवर और अधिकांश पूर्णता की ओर
4 जनपदों में जल जीवन मिशन की गहन समीक्षा हुई
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जिले के 4 विकासखंडों में हुए कार्यों की गहन समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा के अलावा जनपदों के सीईओ, विभागीय अधिकारियों में अधीक्षण यंत्री डीएल सूर्यवंशी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्रीमती नीरू पचौरी, एसडीओ शिवराम सोलंकी, राहुल सूर्यवंशी और उपयंत्री तथा योजनाओं के ठेकेदार व सर्वे एजेंसी और टीपीआई का अमला उपस्थित रहा। कलेक्टर वर्मा ने विभागीय अमले से कहा कि नागरिकों को तात्कालिक और दीर्घ कालिक दोनों तरह से पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना जरूरी भी है और हमारी सर्वाेच्य प्राथमिकता भी। इसलिए जहां अभी पानी मिल रहा है लेकिन गर्मी में स्त्रोत सूखने की आशंका है। वहां की योजना अभी से बनाई जाए। इसके अलावा जहां के स्त्रोत अभी भी नहीं चल रहे हैं। ऐसे स्थानों पर जनपद सीईओ और पीएचई के अधिकारी मिलकर उपयुक्त स्थानों पर छोटे-छोटे गड्ढे और तालाब बनाने की योजना बनाएं। अस्थायी व्यवस्था के लिए विभाग जरूरत वाले क्षेत्रों में ट्यूबवेल खनन की अपनी तैयारी कर ले। इसके लिए सम्बन्धित एसडीएम और जनपद सीईओ के विचार समन्वय से यह कार्य सुनिश्चित करेंगे। सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में आये आवेदनों का सत्यापन करवा कर समस्या के अस्थायी समाधान किया जाए। जो योजनाएं 75 प्रतिशत से 100 प्रतिशत कार्य वाली है उन्हें 15 दिनों में पूर्ण किया जाएगा।
जनपदों में मिशन के कार्यों की स्थिति
बैठक के दौरान विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से जनपदों में योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्रस्तुत की गई। खरगोन जनपद में 27 रेट्रो फिटिंग और 4 नवीन योजनाओं में से 7 पूर्ण और 5 हैण्डओवर की गई है। जबकि 18 योजनाएं ऐसी है जिनमें 75 से 100 प्रतिशत प्रगति हुई है। हैंडओवर में रामपुरा, बगवा व अन्य 3 गांव है। खरगोन जनपद के अधिकांश गांवों में पिपरी तालाब से पेयजल की पूर्ति सम्भव है, इसके लिए एनवीडीए से गर्मी के समय जब जरूरत होगी तालाब में पानी छुड़वाया जाएगा। लिक्खी और मोठापुरा के लिए बनी योजना में इमलीपुरा और एक अन्य गांव में भी पानी अभी पहुँचाया जा रहा है। लेकिन आने वाले समय में समस्या हो सकती है। कुएं से पानी 3 मोटर के माध्यम से दिया जा रहा है। भगवानपुरा में 29 रेट्रो फिटिंग, 16 नवीन जिसमें 17 पूर्ण 12 हैंडओवर की गई है। 22 में 75 से 100 प्रतिशत कार्य हुआ है। भगवानपुरा जनपद में कदवाली के संबंध में सीईओ श्री पवन शाह ने लीकेज की समस्या तथा धुलकोट के एक फलियां में पानी नहीं पहुँचने, थरड़पुरा और गुर्जर बावड़ी में सिविल कार्य पूर्ण होने तथा पिपरिपाला, देवाड़ा और पिपलझोपा में टेस्टिंग होने की जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व पीएचई विभाग द्वारा जनपद सीईओ को कार्य पूर्णता वाली योजनाओं की सूची प्रदान की गई थी। जिसका सत्यापन कार्य पंचायत स्तर से भी किया गया। भगवानपुरा में भातुड़, भाग्यापुरा, दाऊद खेड़ी, बाड़ी खुर्द, नागरखेड़ी और गोपालपुरा के अलावा अन्य गांवो में हैंडओवर होने की जानकारी प्रस्तुत की गई।
सेगांव जनपद में 21 रेट्रो फिटिंग 1 नवीन योजनाओं में से 13 पूर्ण और 9 हैंडओवर की गई है। जनपद सीईओ राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जमोठी के एक फलिये में पानी नहीं पहुँच रहा है। यहां विभाग के कार्यपालन यंत्री और दल पहुँचकर कारण देखेंगे। गोगांवा जनपद में 38 रेट्रो फिटिंग योजनाएं है। जिसमें 21 पूर्ण और 14 हैंडओवर की गई है। यहां के रूपखेड़ा के सम्बंध में उपयंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हैंडओवर कर दी गई है। जबकि कार्यपालन यंत्री द्वारा कहा गया कि अभी हैंडओवर की कार्यवाही की जानी है। रूपखेड़ा में तड़वी, चारवाड़ी और तालाब फलिये है। जानकारी गलत देने पर विभाग के अधीक्षण यंत्री सूर्यवंशी द्वारा और कलेक्टर वर्मा दोनों के द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा।
कार्य में विलंब और अनियमितता करने पर खरगोन में दो एजेंसी ब्लैक लिस्टेड
कार्यपालन यंत्री श्रीमती पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि खरगोन जनपद में कार्य कर रही एजेंसियों का काम संतोषजनक नहीं और विलम्ब करने के कारण प्रगति इलेक्ट्रोकॉम गुड़गांव और विजयानंद इंजीनियरिंग ग्वालियर को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि अब तक विलंब के कारण एजेंसियों से कांटी गई राशि का भी उल्लेख करें।
Comments
Post a Comment